Ara News: ट्रेनों में यात्रियों का रेला, मगर टिकट कटाने में हो रहा 'खेला'; सामने आई चौंकाने वाली खबर
महाकुंभ 2025 में स्नान के लिए आरा जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। ट्रेनों में यात्रियों का रेला है और स्टेशन पर खड़े होने की भी जगह नहीं है। हैरानी की बात है कि इतनी भीड़ के बावजूद स्टेशन का टिकट काउंटर खाली है। राजस्व के आंकड़े भी यही बताते हैं कि यात्रियों की बढ़ती संख्या के बावजूद राजस्व में कोई खास अंतर नहीं आया है।

जागरण संवाददाता, आरा। महाकुंभ में स्नान (Mahakumbh 2025) के लिए जाने की होड़ मची है। ट्रेनों में यात्रियों का रेला जा रहा है। आरा जंक्शन पर इतनी भीड़ हो रही है कि कई बार खड़ा होने की जगह भी नहीं बच रही है। इतनी भीड़ के बाद भी लिए स्टेशन का टिकट काउंटर खाली है। राजस्व के आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं।
महाकुंभ शुरू होने के बाद यात्रियों की भीड़ बढ़ी है, लेकिन राजस्व में कोई खास अंतर नहीं आया है। दूसरी ओर, यह भीड़ अपने जरूरी कार्यों से यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। आरा जंक्शन पर रोज रिजर्वेशन का टिकट होने के बावजूद कई यात्रियों की ट्रेन छूट रही है। वह ट्रेन पर चढ़ नहीं पा रहे हैं।
आस्था के नाम पर बिना टिकट हो रही यात्रा
स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आरा जंक्शन से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को एक स्पेशल ट्रेन 02116 कुंभ स्पेशल को रात 12 बजे चलाया गया। जिसमें अधिकांश यात्रियों के पास टिकट नहीं था। आस्था के नाम पर बड़ी संख्या में लोग बिना टिकट चल रहे हैं।
वहीं, अब सोमवार से भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए रेल सुरक्षा बल के जवान लगातार माइक से अनाउंसमेंट कर रहे हैं। स्टेशन पर मिले अखिलेश राय ने बताया कि उनका मगध में टिकट था, लेकिन परिवार के साथ वो उसमें सवार नहीं हो सके।
टिकट आरक्षण का कोई मतलब नही रह गया
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण का कोई मतलब नहीं रह गया है। हालात ये हैं कि चढ़ पाओ तो जहां जगह मिले, खड़े होकर-बैठकर जाओ। मंगलवार को आरा स्टेशन पर कुछ ऐसा ही नजारा दिखा।
आरा जंक्शन पर श्रमजीवी, लोकयमान्य तिलक एक्सप्रेस, पटना मथुरा, दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, मगध एक्सप्रेस, दानापुर आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में भीड़ देखी गई।
क्या कहते हैं पर्यवेक्षक?
यात्रियों की भीड़ तो बहुत है, लेकिन राजस्व में यह परिलक्षित नहीं हो रहा है। जितना पहले से राजस्व था, इस माह कोई राजस्व नही बढ़ा है। पिछले माह 5 करोड़ 78 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था, इस बार भी दैनिक औसत के हिसाब से लगभग वही स्थिति है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी अच्छी देखी जा रही है, लेकिन टिकट काउंटर पर भीड़ नहीं है। - संजय कुमार, बुकिंग पर्यवेक्षक, आरा
क्या कहते हैं स्टेशन प्रबंधक?
आरा जंक्शन पर सोमवार की रात्रि 02116 कुंभ स्पेशल आरा से यात्रियों को भीड़ नियंत्रित करने के लिए चलाया गया था। यात्रियों से निवेदन है कि पुण्य कमाने जा रहे हैं, टिकट लेकर ही यात्रा करें, जिससे रेलवे को राजस्व की क्षति नहीं हो सके। - एनके राय, स्टेशन प्रबंधक, आरा
ये भी पढ़ें- Railway News: ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए? अब रेलवे ने जारी किए 2 विकल्प; पढ़ें नया अपडेट
ये भी पढ़ें- Vikramshila Express Cancelled: ये दो दिन विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल, आनंद विहार से भी सेवा रद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।