Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikramshila Express Cancelled: ये दो दिन विक्रमशिला एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल, आनंद विहार से भी सेवा रद

    भागलपुर से आनंदविहार जाने वाले रेलयात्रियों के लिए निराश करने वाली खबर सामने आई है। रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को 12 और 13 फरवरी को रद कर दिया है। यह फैसला सुरक्षा के लिहाज से लिया गया है। ट्रेन में आरक्षण कर चुके यात्रियों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई है। एक दिन भागलपुर से तो एक दिन आनंद विहार से कैंसिल रहेगी।

    By Rajnish Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:50 AM (IST)
    Hero Image
    विक्रमशिला एक्सप्रेस दो दिनों के लिए कैंसिल (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। महाकुंभ मेले में प्रयागराज स्टेशन पर हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को अप-डाउन दिशा में 12 और 13 फरवरी को रद कर दिया है। अप मार्ग में भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस बुधवार यानी 12 फरवरी को नहीं चलेगी। इसी तरह 13 फरवरी को आनंद विहार टर्मिनल से विक्रमशिला नहीं चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों को मैसेज के माध्यम से दी गई सूचना

    ट्रेन में आरक्षण कर चुके यात्रियों को मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई है। रेलवे बोर्ड के अनुसार प्रयागराज स्टेशन पर उमड़ रही अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से विक्रमशिला को रद किया गया है।

    मालदा रेल मंडल ने इसकी सूचना जारी की है। विक्रमशिला के रद रहने के कारण दूसरी ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ेगा।

    ट्रेन के रेड रहने से भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर अभयपुर और किऊल के यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। बता दें कि, जनवरी माह के आखिरी और फरवरी माह के पहले सप्ताह मैं भी विक्रमशिला एक्सप्रेस अप और डाउन दिशा में दो-दो दिन रद थी।

    प्रयागराज से 330 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन

    महाकुंभ के दौरान जो यात्री प्रयागराज की ओर जा रहे हैं या वहां से आ रहे हैं, उनके लिए रेलवे ने पूर्ण रूप से व्यवस्था की हुई है। इस क्रम में प्रयागराज मंडल से नौ फरवरी को सभी दिशाओं में 330 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया। नौ फरवरी को प्रयागराज से डीडीयू की ओर 25 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया तथा डीडीयू से प्रयागराज की ओर 23 स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया गया।

    इसी तरह सोमवार 10 फरवरी को लगभग शाम 5:30 बजे तक प्रयागराज से डीडीयू की तरफ 24 गाड़ियां तथा डीडीयू से प्रयागराज की तरफ 21 गाड़ियां भेजी जा चुकी हैं। यह क्रम जारी रहेगा।डीडीयू मंडल की ओर से रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का नियमित निगरानी कर डीडीयू मंडल के गया, डेहरी आन सोन, सासाराम आदि स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के लिए भी आवश्यकता अनुसार स्पेशल ट्रेन चलायी जाती है।

    आरपीएफ, स्काउट, कमर्शियस स्टाफ की तैनाती

    इसी तरह महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों के लिए पटना की तरफ तथा गया की तरफ नियमित रूप से गाड़ियां चलाई जा रही है। साथ ही यात्रियों के सुविधाजनक एवं सुरक्षित आवागमन के लिए डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ जवान, कमर्शियल स्टाफ, स्काउट एवं गाइड सदस्य आदि लगातार कार्यरत है, स्टेशन पर मेडिकल सुविधा की भी व्यवस्था की गई है।

    डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के बैठने की सुविधा हेतु स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में एक होल्डिंग एरिया का अतिरिक्त प्रबंध भी किया गया है। यात्रियों को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। रेलवे द्वारा आने वाली माघ पूर्णिमा के लिए यात्रियों यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन की पूरी तैयारी है।

    ये भी पढ़ें

    Railway News: महाकुंभ जाने वाले रेलयात्रियों की टेंशन खत्म, अब इस स्थिति में पूरा पैसा होगा वापस

    Train Rescheduled: यात्री ध्यान दें! रेलवे ने कई ट्रेनें की रि-शेड्यूल, अब इस समय होंगी रवाना