Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holiday List 2025: साल में 91 दिन रहेगी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छुट्टी, यहां देखें जनवरी से दिसंबर का पूरा कैलेंडर

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 10:07 AM (IST)

    राजभवन सचिवालय की ओर से बुधवार को साल 2025 के लिए विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है। विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में साल 2025 में कुल 91 दिन का अवकाश होगा। इसमें 30 दिनों क ग्रीष्मावकाश भी शामिल है। इसके मुस्लिम समुदाय के लोगों के त्योहारों की तिथि में चांद दृष्टिगोचर होने के अनुसार छुट्टियां बदल सकती हैं।

    Hero Image
    विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों का अवकाश कैलेंडर जारी

    राज्य ब्यूरो, पटना। Holiday List 2025: अगले साल (2025) में राज्य के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में कुल 91 दिनों की छुट्टियां रहेंगी। इसमें शिक्षकों का 30 दिनों के लिए ग्रीष्मावकाश भी शामिल है। विश्वविद्यालयों की पूरी छुट्टियों में 10 रविवार भी पड़ता है। इस प्रकार रविवार को छोड़कर अवकाश के कुल दिनों की संख्या 81 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजभवन सचिवालय ने जारी किया कैलेंडर

    अवकाश कैलेंडर को राजभवन सचिवालय की ओर से बुधवार को जारी किया गया है। इसमें साल में कुल 91 छुट्टियां दी गई हैं। 

    मुस्लिम त्योहार की तिथि बदल सकती है

    राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की स्वीकृति से जारी अवकाश कैलेंडर के मुताबिक चांद दृष्टिगोचर होने के अनुसार मुस्लिम त्याहारों के अवकाश की तिथि में परिवर्तन हो सकता है। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में केवल शिक्षकों के लिए गर्मी की छुट्टियां 21 मई से 20 जून तक रहेंगी।

    विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों की छुट्टियाों की लिस्ट

    जनवरी महीने की छुट्टियां

    • 1 जनवरी को नववर्ष
    • 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती
    • 14 जनवरी को मकर संक्रांति
    • 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर जयंती
    • 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस

    फरवरी महीने की छुट्टियां

    • 2 फरवरी को वसंत पंचमी
    • 12 फरवरी को संत रविदास जयंती
    • 14 फरवरी को शब-ए-बरात
    • 26 फरवरी को महाशिवरात्रि

    मार्च महीने की छुट्टियां

    • 13-15 मार्च तक होली
    • 22 मार्च को बिहार दिवस
    • 31 मार्च ईद-उल-फितर (ईद)

    अप्रैल महीने की छुट्टियां

    • 1 अप्रैल ईद-उल-फितर (ईद)
    • 5 अप्रैल को सम्राट अशोक अष्टमी
    • 6 अप्रैल को राम नवमी
    • 10 अप्रैल को महावीर जयंती
    • 14 अप्रैल को भीम राव आंबेडकर जयंती
    • 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे
    • 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जयंती

    मई महीने की छुट्टियां

    • 1 मई को मई दिवस/ श्रम दिवस
    • 6 मई को जानकी नवमी
    • 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा

    जून महीने की छुट्टियां

    • 7-8 जून को ईद-उल-जोहा (बकरीद)
    • 11 जून को कबीर जयंती

    जुलाई महीने की छुट्टियां

    • 6-7 जुलाई को मुहर्रम

    अगस्त महीने की छुट्टियां

    • 4 अगस्त को अंतिम श्रावणी सोमवार
    • 9 अगस्त को रक्षाबंधन
    • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस/ चेहल्लूम
    • 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

    सितंबर महीने की छुट्टियां

    • 5 सितंबर को हजरत मोहम्मद का जन्म दिवस
    • 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी
    • 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा
    • 22 सितंबर को दुर्गा पूजा कलश-स्थापना
    • 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक दुर्गा पूजा

    अक्टूबर महीने की छुट्टियां

    • 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
    • 11 अक्टूबर को जय प्रकाश नारायण जयंती
    • 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक श्रीकृष्ण जयंती/दीपावली/ चित्रगुप्त पूजा/भाई दूज/ छठ पूजा

    नवंबर महीने की छुट्टियां

    • पांच नवंबर को गुरू नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा

    दिसंबर महीने की छुट्टियां

    • 3 दिसंबर को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती
    • 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक क्रिसमस अवकाश/गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी रहेगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Cyber Crime: गाय-भैंस ऑनलाइन है सर... हां, फिर झांसा देकर उड़ा दिए 2.10 लाख

    Patna Metro: 15 अगस्त से दौड़ेगी पटना मेट्रो, 5 स्टेशनों के बीच सबसे पहले होगा परिचालन; ये है रूट चार्ट