Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Cyber Crime: गाय-भैंस ऑनलाइन है सर... हां, फिर झांसा देकर उड़ा दिए 2.10 लाख

    Updated: Thu, 12 Dec 2024 08:29 AM (IST)

    राजधानी पटना से ठगी का बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से गाय खरीदने की कोशिश युवक को महंगी पड़ गई और वो 2 लाख से ज्यादा की ठगी कै शिकार हो गया। गाय-भैंस बेचने के नाम पर ठगी का ये पहला मामला है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ऑनलाइन गाय खरीदने के नाम पर युवक से ठगी

    जागरण संवाददाता, पटना। गाय-भैंस ऑनलाइन है सर! हां सुनते ही 2.10 लाख गायब हो गए। चौंकिए मत, प्रतिवर्ष देश के सबसे बड़े पशु मेले का आयोजन सारण के सोनपुर में कराते आ रहे राज्य में घर बैठे ऑनलाइन प्लेटफार्म पर गाय खरीदने की कोशिश महंगी पड़ गई। पटना का युवक एक वेबसाइट खोलकर गायों की प्रजाति व उनका मूल्य सर्च ही कर रहा था कि उस वेबसाइट पर ताक में लगे ठगों ने उसे लक्ष्य कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक के मोबाइल पर अनजान नंबर से गाय लेने से संबंधित कॉल आई। बातचीत में उसने जिज्ञासा दिखाई तो वाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। इसके बाद गाय खरीदने के लिए फार्म भरने, टैक्स सहित अन्य शुल्क के नाम पर उससे 2 लाख 10 हजार की ठगी कर ली। युवक ने सोमवार को साइबर थाने में प्राथमिकी कराई है। ऑनलाइन गाय बिक्री के नाम पर ठगी का का मामला पहली बार सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    ठगी का पूरा घटनाक्रम

    • युवक ने वाट्सएप पर भेजा लिंक जैसे ही खोला, कॉल पर रहे ठग ने कहा कि आपको गाय लेना है तो पांच हजार भेजिए।
    • ऑनलाइन फार्म भरकर आगे का प्रोसेस करेंगे।
    • युवक को भरोसा हो गया कि किसी बड़े डेरी फार्म से डील हो रही है और पांच हजार ट्रांसफर कर दिए।
    • इसके बाद फिर कॉल आई, कहा गया कि सभी पैसा एक साथ ट्रांसफर करें।
    • तब गाय आपके पास पहुंचा दी जाएगी।
    • उन्होंने फिर 15 हजार ट्रांसफर कर दिए।
    • ऐसे करते-करते युवक ने फ्रीजियन नस्ल की छह गाय खरीदने की ललक में 2.10 लाख ट्रांसफर कर दिए।
    • 2 लाख 10 हजार रुपये ट्रांसफर करने के बाद वो नंबर बंद हो गया।

    सिम चालू रखने के नाम पर ठगी

    साइबर ठग अब लोगों को फोन कर सिम कार्ड चालू रखने के नाम पर मोबाइल पर नंबर दबाने को बोल रहे हैं। पटना निवासी सत्येंद्र के साथ ऐसा ही हुआ। उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से काल आया। बोला गया कि वह टेलीकॉम कंपनी से बोल रहे हैं।

    यदि आप नंबर चालू रखना चाहते हैं तो एक दबाएं और बंद करना चाहते हैं तो आठ दबाएं। पीड़ित ने एक दबाया। इसके बाद उनका सिम 24 घंटे के बाद बंद हो गया। बाद में पता चला कि उनके खाते से 73 हजार उड़ा लिए गए।

    शेयर में मुनाफे का झांसा दे दो युवतियों से उड़ाए 40 लाख रुपये

    शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर दो युवतियों से 40 लाख की ठगी कर ली गई है। पाटलिपुत्र और साइबर थाने में केस किया गया है। साइबर थाने में शिकायत करने वाली पीड़िता के पास वाट्सएप काल आया।

    उन्हें ट्रेडिंग के बारे में बताया गया और कुछ कंपनियों के नाम बताकर मुनाफे का झांसा दिया गया। वह कमाई की लालच में पड़ गईं और 30 लाख रुपये निवेश कर दिया। जब उसने निवेश की गई राशि और लाभ निकालने का प्रयास किया, तब उन पर और रुपये निवेश करने का दबाव बनाया गया।

    कुछ ऐसा ही पाटलिपुत्र थाने में शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता के साथ हुआ। उनका नंबर एक अंजान वाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया। इसके बाद उन्हें लिंक भेजा गया। लिंक खोला तो शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का आकर्षक ऑफर था, वह जाल में फंस गईं और निवेश के नाम पर अलग अलग खातों में रुपये भेजने लगी।

    बड़ी बात यह कि उन्हें वेबसाइट पर मुनाफे की रकम भी दिखाई जाती रही। इस तरह उन्होंने लगभग 10 लाख रुपये निवेश कर दिया। जब पैसा निकालने की बारी आई तो ठगों ने उन्हें ग्रुप से बाहर कर दिया।

    शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर 99 हजार की ठगी

    पटना के निजी स्कूल के शिक्षक को डिजिटल अरेस्ट कर ठगों ने 99 हजार की ठगी कर ली। उन्होंने पुलिस को बताया मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल कर कहा कि आपके आधार कार्ड से गैरकानूनी तरीके से निर्गत सिम से गैरकानूनी गतिविधियां हुई हैं।

    कहा गया कि आप स्काइप एप के जरिए दिल्ली क्राइम सेल से संपर्क करें। उन्हें लगभग साढ़े तीन घंटे तक वीडियो कॉल पर रखा। कहा कि आपका बैंक खाता सर्विलांस पर रखा गया है। 99 हजार रुपये भेजने को कहा गया। उन्होंने 99 हजार रूपये अपने दो बैंक खातों से ट्रांसफर कर दिया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग का अलर्ट, बढ़ेगी लोगों की परेशानी

    Patna Metro: 15 अगस्त से दौड़ेगी पटना मेट्रो, 5 स्टेशनों के बीच सबसे पहले होगा परिचालन; ये है रूट चार्ट