Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: नीतीश सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, अब HRMS पोर्टल पर मिलेगा गाड़ी और घर का लोन

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:43 PM (IST)

    बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है। अब कर्मचारी एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होम लोन कंप्यूटर लोन कार-बाइक लोन ले सकेंगे। इस व्यवस्था में बिहार न्यायिक सेवा के पदाधिकारी भी शामिल हैं। बता दें कि कर्मी जिस भी प्रकार का ऋण प्राप्त करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऋण की वसूली भी ऑनलाइन ही होगी।

    Hero Image
    नीतीश सरकार का कर्मचारियों को तोहफा, अब HRMS पोर्टल पर मिलेगा गाड़ी और घर का लोन

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार की सेवा में काम करने वाले कर्मचारी अब मैनुअल की बजाए ऑनलाइन पद्धति से होम लोन, कंप्यूटर लोन, कार-बाइक लोन ले सकेंगे। इस व्यवस्था में बिहार न्यायिक सेवा के पदाधिकारी भी आएंगे।

    सरकार ने राज्य कर्मियों को दिए जाने वाले ऋण की व्यवस्था को लागू करने के लिए ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) पोर्टल पर लोन-रिकवरी मॉड्यूल विकसित कर लिया है। यह मॉड्यूल 2025-26 से काम करेगा। मॉड्यूल सही प्रकार से काम करे इसके लिए बकायदा कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष कार्य पदाधिकारी ने भेजा लेटर

    बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के विशेष कार्य पदाधिकारी ने सरकार के निर्णय के संबंध में सभी विभागों के विशेष सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव के साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक और जिलाधिकारियों को अवगत कराते हुए एक पत्र भेजा है।

    ऑनलाइन मिलेगा लोन, वसूली भी वहीं होगी

    जिसमें जानकारी दी गई है कि मानव संसाधन प्रणाली (एचआरएमएस) परियोजना के अंतर्गत ऑनलाइन लोन और रिकवरी का मॉड्यूल विकसित किया गया है। कर्मी जिस भी प्रकार का ऋण प्राप्त करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऋण की वसूली भी ऑनलाइन ही होगी।

    कर्मचारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

    पत्र में स्पष्ट किया गया है कि यह मॉड्यूल सही प्रकार से काम करे इसके लिए ऋण अग्रिम स्वीकृति-वसूली कर्मियों का प्रशिक्षण अनिवार्य है। यह कर्मी अपने कार्यालय के अन्य कर्मियों के लिए मास्टर ट्रेनर के साथ सहयोगी का भी काम कर सकेंगे।

    4 से 7 फरवरी तक चलेगी ट्रेनिंग

    इसके लिए इनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है जो चार फरवरी से सात फरवरी तक चलेगी। स्पष्ट किया गया है कि प्रशिक्षण में सूचना प्रवैधिकी प्रबंधक तथा सहायक एचआएमएस नोडल पदाधिकारी निश्चित रूप से भाग लेंगे। प्रशिक्षण सत्र का बकायदा शेड्यूल भी जारी किया गया है।

    अपर सचिव समेत तीन सेवानिवृत्त कर्मियों को दी गई विदाई

    सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त अपर सचिव संजय कृष्ण, सूचना लिपिक रमेश कुमार गुप्ता तथा कार्यालय परिचारी उमेश प्रसाद शुक्रवार को विदाई दी गई। इसके लिए आयोजित समारोह में इन सबने अपने सेवाकाल को याद किया। विभाग के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।

    संजय कृष्ण ने कहा कि उन्हें अपने 28 वर्षों के सेवाकाल में विभाग का भरपूर सहयोग मिला। 2017 से सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग में उप सचिव से अपर सचिव तक का सफर तय किया। सहायक प्रशाखा पदाधिकारी अरुण कुमार एवं प्रशाखा पदाधिकारी तथा आलोक ने भी अपने विचार रखे।

    उप निदेशक (संविदा) सुनील कुमार पाठक ने अभिनंदन पत्र के माध्यम से संजय कृष्ण की सराहना की। विशेष कार्य पदाधिकारी कुमारिल सत्यनंदन, आंतरिक वित्तीय सलाहकार रिजवान अहमद, संयुक्त निदेशक रवि भूषण सहाय तथा संयुक्त सचिव विधुभूषण चौधरी ने संजय कृष्ण तथा दोनों अन्य कर्मियों के निष्ठाभाव की प्रशंसा की।

    निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने तीनों कर्मियों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की की शुभकामनाएं दी। निदेशक ने संजय कृष्ण की कार्य क्षमता, सौम्यता तथा शारिरिक सौष्ठव की प्रशंसा की। समारोह का संचालन उप निदेशक डा. नीना झा ने किया।

    ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: पटना से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू, 28 फरवरी तक सुविधा; 550 रुपये होगा किराया

    ये भी पढ़ें- Darbhanga News: दरभंगा में तालाबों को गंदा करना रेलवे को पड़ा महंगा, अब देना होगा 1.61 करोड़ का जुर्माना