Mahakumbh 2025: पटना से प्रयागराज के लिए बस सेवा शुरू, 28 फरवरी तक सुविधा; 550 रुपये होगा किराया
महाकुंभ 2025 के लिए पटना से प्रयागराज (Patna To Prayagraj Bus) के बीच बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू की है। यह बस प्रतिदिन चलेगी और 28 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी। बस में 42 सीटें हैं और किराया 550 रुपये है। बस बांकीपुर और बस स्टैंड गांधी मैदान से चलेगी। टिकट बुकिंग काउंटर पर या ऑनलाइन की जा सकती है।

राज्य ब्यूरो, पटना। महाकुंभ (Mahakumbh 2025) को देखते हुए पटना से प्रयागराज के बीच बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Patna To Prayagraj BSRTC Bus) ने शुक्रवार से दो बसों का परिचालन शुरू किया गया है। यह बसें प्रतिदिन पटना से प्रयागराज के बीच चलेगी। इन बसों का परिचालन 28 फरवरी तक होगा।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सार्वजनिक परिवहन सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से नए नए मार्गों पर बसों का परिचालन किया जा रहा है। दोनों बसों में 42 सीटें उपलब्ध हैं।
आरा-वाराणसी से गुजरेगी बस
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने बताया कि यह बस पटना से प्रयागराज वाया आरा, मोहनियां वाराणसी मार्ग पर चलेगी।
पटना से बस रात्रि 8:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह चार बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, दूसरी बस प्रयागराज से रात्रि 10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे पटना पहुंचेगी।
पटना-प्रयागराज का किराया 550 रुपये
पटना-प्रयागराज बस बांकीपुर, बस स्टैंड गांधी मैदान से चलेगी। इस बस सेवा के तहत, पटना से प्रयागराज के लिए किराया 550 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।
टिकट की बुकिंग बांकीपुर, बस स्टैंड के काउंटर पर करा सकेंगे। पटना से प्रयागराज आने-जाने दोनों तरफ के लिए टिकट की बुकिंग एक साथ भी करा सकते हैं।
रोज चलेंगी बसें
- 8:30 बजे रात में पटना से चलेगी बस
- 4:00 बजे सुबह पहुंचेगी प्रयागराज
- 10 बजे रात में प्रयागराज से चलेगी बस
- 5 बजे सुबह पहुंचेगी पटना
ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वालों के लिए अच्छी खबर, NCR के इस इलाके से मिलेगी सीधी बस; सिर्फ इतना होगा किराया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।