महाकुंभ जाने वालों के लिए अच्छी खबर, NCR के इस इलाके से मिलेगी सीधी बस; सिर्फ इतना होगा किराया
Mahakumbh Bus Ticket प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। गुरुग्राम से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शनिवार से शुरू हो रही है। बस संचालन को लेकर रूट और किराया भी तय कर दिया गया है। गुरुग्राम से प्रयागराज का एक तरफ का किराया 955 रुपये निर्धारित किया गया है। लेख में पढ़िए पूरी खबर।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर। गुरुग्राम से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शनिवार से शुरू हो जाएगी।
इससे जिले के लोग सीधा रोडवेज बस से महाकुंभ मेले में जा सकेंगे। बस संचालन को लेकर रूट और किराया भी तय कर दिया गया है। जैसे-जैसे डिमांड बढ़ेगी, वैसे-वैसे बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी।
हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम के महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत का कहना है कि एक फरवरी से यह सेवा शुरू की जा रही है। प्रतिदिन गुरुग्राम बस अड्डे से साधारण श्रेणी की बस रोजाना शाम छह बजे प्रयागराज के लिए रवाना होगी व अगले दिन सुबह पांच बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
संगम में डुबकी लगाकर इसी बस से वापस लौटने की व्यवस्था
वापसी में यह बस निर्धारित पार्किंग स्थल से पुनः शाम छह बजे गुरुग्राम के लिए रवाना होगी। इससे श्रद्धालु आराम से संगम में डुबकी लगाकर इसी बस से वापस भी लौट सकते हैं।
गुरुग्राम से प्रयागराज का एक तरफ का किराया 955 रुपये निर्धारित किया गया है। बस यात्रा के लिए बस अड्डे पर स्थित ट्रैफिक शाखा में आफलाइन मोड यानी फिजिकल मोड में बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रतिदिन काफी संख्या में लोग गुरुग्राम से पहुंच रहे हैं:। ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है। फ्लाइट में भी जगह नहीं मिल रही है। इसे देखते हुए बस सेवा भी शुरू की गई है ताकि लोगों को पहुंचने में परेशानी न हो।
हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत 116 केंद्रों पर लग रहे शिविर
हर घर-हर गृहिणी योजना की समीक्षा अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने बुधवार को अपने कार्यालय में की। उन्होंने योजना की पात्रता व पंजीकरण के लिए अपनाए जा रहे मापदंडों की जानकारी ली। बैठक में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सौरभ कुमार ने बताया कि कुल 116 डिपो होल्डर स्तर पर पंजीकरण शिविर लगाने की व्यवस्था की गई है।
योजना अनुसार अंत्योदय अन्न योजना (एएवाइ) व गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) राशन कार्ड धारक महिलाएं योजना में पंजीकरण के लिए पात्र हैं। योजना के तहत पंजीकृत परिवार की महिला मुखिया को मात्र 500 रुपये के भुगतान पर एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा।
सिलेंडर की अतिरिक्त कीमत पर सरकार की ओर से सब्सिडी के जरिए भुगतान किया जाएगा। पंजीकरण के लिए आवश्यक है कि पात्र महिला शिविर में परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के अलावा इसके साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर की जानकारी व बैंक खाता पासबुक जैसे जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराए। डीएम सीएससी विकास पूनिया ने बताया कि जिले के कुल 116 सीएससी सहायक इन पंजीकरण शिविर में नियुक्त किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।