Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Sand Mining: जिनके पास है खनिज का पट्टा-ठेका सरकार उन्हें बताएगी खनन के नियम-शर्तें

    Updated: Tue, 07 Jan 2025 02:06 PM (IST)

    सरकार ने खनिज पट्टा या ठेका रखने वालों को खनन के नियमों और शर्तों से अवगत कराने का फैसला किया है। बालू के अवैध खनन परिवहन और भंडारण पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बालू घाटों और पत्थर खनन स्थलों पर बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाए जाएं जिसमें सभी नियमों और शर्तों की जानकारी दी जाए।

    Hero Image
    जिनके पास है खनिज का पट्टा-ठेका सरकार उन्हें बताएगी खनन के नियम-शर्तें

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में बहने वाली नदियों से बालू के खनन के लिए कई शर्तें और नियम लागू हैं। बावजूद जिन बंदोबस्तधारियों को किसी बालू घाट का पट्टा-ठेका दिया गया है उन्हें भी सभी नियमों की सही प्रकार से जानकारी नहीं होती। नतीजा बंदोबस्तधारी ही कभी-कभी अनुपात से ज्यादा बालू खनन कर बैठते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे देखते हुए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि जिनके पास खनिज का पट्टा, ठेका है उन्हें खनन के लिए सभी आवश्यक नियम-शर्तें से अवगत कराया जाएगा।

    प्रधान सचिव की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक

    हाल ही में खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में खान एवं भू-तत्व विभाग की योजनाओं, राजस्व संग्रहण के साथ ही बालू के अवैध खनन, परिवहन के साथ ही भंडारण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर समीक्षा हुई। इस बैठक में जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों के साथ ही विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

    समीक्षा में तमाम तथ्यों पर विमर्श के बाद प्रधान सचिव ने निर्देश दिए कि बालू घाटों, पत्थर खनन से संचालन से संबंधित शर्तों एवं बंधेजों को सभी कार्यालयों एवं बालू एवं पत्थर खनन पट्टों पर बड़े फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाए।

    बालू घाटों पर लगाए जाएंगे बड़े-बड़े फ्लैक्स

    साथ ही जिला खनन कार्यालयों के बाहर जिलों में संचालित सभी घाटों पर सूत्रों ने बताया कि जिलों के खनन पदाधिकारियों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि बालू घाटों पर भी बड़े-बड़े फ्लैक्स लगाए जिसमें यह बताया जाए कि बालू का अवैध खनन पाए जाने और पकड़े जाने पर दंड के क्या-क्या प्रविधान किए गए हैं।

    निर्देशों का कड़ाई से करना होगा पालन

    जिलों के खनिज पदाधिकारियों को निर्देशों के कड़ाई से पालन की हिदायत दी गई है साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि विभाग की छापामारी में जो कार्रवाई की जाती है उसकी जानकारी अगले दिन दोपहर 12 बजे तक राज्य मुख्यालय को आवश्यक रूप से मुहैया करा दी जाए।

    समीक्षा बैठक में किन बिंदुओं पर हुई चर्चा

    • बालू के अवैध खनन, परिवहन के साथ ही भंडारण से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर समीक्षा हुई।
    • जिलों के खनिज पदाधिकारियों को निर्देशों के कड़ाई से पालन की हिदायत दी गई है।
    • जिनके पास खनिज का पट्टा, ठेका है उन्हें खनन के लिए सभी आवश्यक नियम-शर्तें से अवगत कराया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- Balu Mafia: आरा में 8 बालू माफियाओं की पहली सूची तैयार, जब्त होगी संपत्ति; आ गया ऊपर से ऑर्डर

    ये भी पढ़ें- Bihar News: कैमरे की नजर में ही होगा खनन, अगर बंद हुआ तो...;नीतीश सरकार के नए फरमान से उड़ी बालू तस्करों की नींद