Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs 2024: संशोधित नर्सिग सेवा नियमावली को मिली मंजूरी, प्रदेश में 21 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ

    नर्स बहाली की नियुक्ति और प्रोन्नति की नई नियमावली स्वीकृत मिल गई है। नई नियमावली के अनुसार नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय नर्सिंग परिषद (Indian Nursing Council) नई दिल्ली द्वारा निर्धारित जीएनएम कोर्स में उत्तीर्णता के साथ संबंधित प्रमाण पत्र आवश्यक होगा। वहीं पहले संविदा में काम कर चुके अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

    By Sunil Raj Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 08 Dec 2024 11:08 AM (IST)
    Hero Image
    बिहार में नर्सिंग पदों पर होगी बंपर भर्ती

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली परिचारिका (नर्स) बहाली की नियुक्ति और प्रोन्नति की नई नियमावली स्वीकृत की है। पूर्व की नियमावली में संशोधन के बाद मूल कोटि स्टाफ नर्स के पदों पर नियुक्ति सीधी भर्ती या प्रतियोगिता परीक्षा की निर्धारित प्रक्रिया और आयेाग की अनुशंसा पर होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमावली संशोधन पर मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इसके बाद अब प्रदेश में 21 हजार से ज्यादा नियुक्तियों का रास्ता भी साफ हो गया है।

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मूल कोटि स्टाफ नर्स के पद पर बहाली के लिए संशोधित नियमावली में जो प्रवधान किए गए हैं उसके अनुसार नियुक्ति के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हता मान्यता प्राप्त संस्थान से भारतीय नर्सिंग परिषद (Indian Nursing Council), नई दिल्ली द्वारा निर्धारित जीएनएम कोर्स में उत्तीर्णता के साथ संबंधित प्रमाण पत्र आवश्यक होगा।

    हालांकि, बिहार से बाहर के संस्थानों में सेवा देने के लिए भारतीय नर्सिंग परिषद नई दिल्ली से उपयुक्तता प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पहले की नियमावली में बीएससी नर्सिंग वाले योग्य नहीं थे, लेकिन अब वो भी योग्य होंगे

    नई नियमावली के अनुसार पात्रता और छूट

    • बीएससी नर्सिंग योग्यताधारी भी आवेदन के पात्र होंगे।
    • अभ्यर्थियों का बिहार परिचारिका निबंधन परिषद से निबंधित रहना अनिवार्य होगा।
    • नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होगी। इ
    • इसके अलावा बिहार में सरकारी, गैर सरकारी, स्वास्थ्य संस्थान, अस्पताल में संविदा पर कार्य करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त अवधि के समतुल्य उसी पद पर अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी मिलेगी।
    • भर्ती आयोग सरकार की अनुशंसा पर रिक्तियों का विज्ञापन देकर आवेदन आमंत्रित करेगा।
    • परीक्षा पास करने वालों की मेधा सूची तैयार होगी इसके बाद ही संबंधित को नौकरी मिल सकेगी।

    जल्द होंगी 21 हजार नियुक्तियां

    अस्पतालों में नर्सिंग सेवा को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21 हजार से अधिक नर्स-एएनएम की नियुक्तियां की जानी हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग नर्सिग सेवा नियमावली की स्वीकृति का इंतजार कर रहा था।

    अब संशोधित नर्सिग सेवा नियमावली को स्वीकृति मिलने के बाद इन पदों पर नियुक्ति का रास्ता भी साफ हो गया है। प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नर्सिंग के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

    स्वास्थ्य विभाग नर्स के 6298 एवं एएनएम के 15089 रिक्तियों की अधिसूचना भेजने की तैयारी कर रहा है। संशोधित नियमावली के अनुसार, अब जल्द ही इन पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके तहत पूर्व में संविदा पर काम करने वालों को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Teacher Counselling: BPSC और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, नोट कर लें काउंसलिंग से जुड़ी ये अहम तारीख

    Patna की बेटी ने बॉलीवुड में रोशन किया नाम, मिस बिहार से लेकर निर्माता बनने तक का सफर