Bihar Teacher Counselling: BPSC और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, नोट कर लें काउंसलिंग से जुड़ी ये अहम तारीख
प्रधान शिक्षक बीपीएससी टीआरई-3 तथा सक्षमता द्वितीय उत्तीर्ण शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। 9 से 31 दिसंबर तक शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। सभी की काउंसलिंग के लिए अलग-अलग डेट निर्धारित की गई हैं। संबंधित शिक्षक को मोबाइल में SMS के माध्यम से उसकी काउंसलिंग की तारीख के बारे में जानकारी दी जाएगी। सबसे पहले 9 से 13 दिसंबर तक प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। जिला शिक्षा विभाग ने प्रधान शिक्षक, बीपीएससी टीआरई-3 तथा सक्षमता द्वितीय उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग की तिथि 9 से 31 दिसंबर तक अलग-अलग निर्धारित कर दी है। इसमें सिर्फ प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग को शतप्रतिशत काउंसलिंग की कैटेगरी में रखा गया है। जबकि बीपीएससी तथा सक्षमता वाले शिक्षकों की काउंसलिंग संभावित की कैटेगरी में रखी गई है।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवं डीईओ राजदेव राम के संयुक्त आदेश पर जारी पत्र के अनुसार सदर प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित डीआरसीसी में काउंसलिंग का कार्य संपन्न कराया जाएगा।
यहां पर छह काउंटर बनाए गए हैं। पत्र के अनुसार सबसे पहले प्रधान शिक्षक की परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।
- 9 से 13 दिसंबर तक चलने वाली यह काउंसलिंग सुबह 9 बजे से स्लाटवार शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी।
- बीपीएससी टीआरई-3 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 16 से 20 तक होगी।
- इसमें वर्ग एक से 12 तक के सभी अभ्यर्थी शामिल होंगे।
- 23 से 31 दिसंबर तक सक्षमता-2 उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग होगी।
- पांच टाइम स्लाट में काउंसलिंग का कार्य किया जाएगा।
- पहला स्लाट सुबह 9 से साढ़े दस, दूसरा साढ़े दस से 12, तीसरा, 12 से डेढ़, चौथा डेढ़ से तीन तथा पांचवां तीन बजे से साढ़े चार बजे तक चलेगा।
- किस शिक्षक की काउंसलिंग किस स्लाट में किस समय होगी इसकी पूरी जानकारी मुख्यालय से निर्धारित करते हुए संबंधित को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी।
रोहतास जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (DRCC) मोकर में होगी काउंसलिंग
बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, टीआरई थ्री तथा सक्षमता दो परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। नौ दिसंबर से जिला मुख्यालय स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) मोकर में प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रारंभ होगी, जो 13 दिसंबर तक चलेगी।
काउंसलिंग कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक पांच स्लाट में होगा। 12 दिसंबर को प्रमंडल मुख्यालय में प्रधानाध्यापकों की काउंसिलिंग होगी।
डीईओ मदन राय ने बताया कि विभागीय गाइडलाइन के तहत प्रधान शिक्षकों के अलावा बीपीएससी के माध्यम से तीसरे चरण के तहत नियुक्त होने वाले विद्यालय अध्यापकों की काउंसिलिंग कार्य कराया जाएगा।
9 से 13 दिसंबर तक डीआरसीसी मोकर में प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग करा उनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। जबकि 12 दिसंबर को प्रमंडल मुख्यालय में हेडमास्टरों की काउंसिलिंग होगी।
सूर्यपुरा, तिलौथू, अकोढ़ीगोला, नोखा व डेहरी के बीईओ को इस कार्य के लिए विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि राजपुर प्रखंड के बीईओ के अलावा डीईओ कार्यालय में कार्यरत लिपिक श्रीकांत कुमार, लेखा व योजना शाखा के संजय तथा नासरीगंज के बीडीएमसी दीपक को सुरक्षित में रखा गया है।
ऑनलाइन काउंटर पर बीईपी के जिला परियोजना प्रबंधक कुमार वैभव व बायोमिट्रिक व आधार सत्यापन का कार्य डीईओ कार्यालय के प्रोग्रामर सुधीर कुमार को सौंपा गया है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर काउंसिलिंग कराने का कार्य किया जाएगा।
16 से 20 दिसंबर तक तीसरे चरण की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा उत्तीर्ण कक्षा एक से 12 वीं के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। वहीं 23 से 31 दिसंबर तक सक्षमता दो परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले शिष्ट शिक्षकों का बायोमिट्रिक मिलान कर प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी।
कहा कि काउंटर पर्यवेक्षण के लिए डीपीओ रोहित रौशन, रविंद्र कुमार व प्रियंका कुमारी तीन सदस्यीय दल गठित किया गया है, जो काउंसलिंग व सत्यापन कार्य का अनुश्रवण करेंगे।
काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र, आधार, सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, बीपीएससी के वेवसाइट से अपलोड प्रमाण पत्रों, आठ वर्षों का अनुभव प्रमाण प्रमाण पत्र व फोटो समेत अन्य दस्तावेज की मूल के साथ उसका एक अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।
अभ्यर्थियों को आवंटित स्लाट की काउंसिलिंग प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले काउंटर पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।
- काउंसिलिंग की तिथि : - नौ से 13 दिसंबर तक - प्रधान शिक्षक (कक्षा एक से पांच)
- जिला स्तर पर - 12 दिसंबर - प्रधानाध्यापक (कक्षा नौ से 12)
- प्रमंडल स्तर - 16 से 20 दिसंबर तक : टीआरई थ्री अभ्यर्थी (कक्षा एक से 12 वीं तक)
- सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक - 23 से 31 दिसंबर तक
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।