Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khan Sir Health Update: खान सर अस्पताल में हुए भर्ती, डॉक्टर कर रहे निगरानी; जानिए ताजा हेल्थ अपडेट

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 10:14 PM (IST)

    BPSC Normalisation Protest खान सर को सर्दी व खांसी हो गई है। वे थाना से बाहर आते ही बीमार पड़ गये। उसके बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अस्पताल के चिकित्सकों को कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है। जल्द ही वे स्वस्थ हो जाएंगे। बता दें कि खान सर बीपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।

    Hero Image
    खान सर की तबीयत हुई खराब (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। Khan Sir News: खान सर को सर्दी व खांसी हो गई है। वे थाना से बाहर आते ही बीमार पड़ गये। उसके बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि अस्पताल के चिकित्सकों को कहना है कि खतरे की कोई बात नहीं है। जल्द ही वे स्वस्थ हो जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के डायरेक्टर  डॉ सतीश कुमार सिंह ने कहा है कि खान सर को सर्दी खांसी है और शरीर में पानी की कमी हो गई है। प्राइवेट रूम में भर्ती हैं। खतरे की कोई बात नहीं।

    खान सर की रिहाई की मांग करने वाले हैंडलर के खिलाफ FIR

    खान ग्लोबल स्टडीज नामक एक्स हैंडल पर खान सर की रिहाई की मांग करते हुए भड़काऊ पोस्ट करने वाले हैंडलर (पोस्ट लिखने वाले) के विरुद्ध सचिवालय थाने में प्राथमिकी की गई है। पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी की है। सचिवालय एसडीपीओ (प्रथम) डा. अनु कुमारी ने बताया कि छात्रों और बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने के लिए ऐसा पोस्ट किया गया था। यदि इस पोस्ट के कारण विधि-व्यवस्था बिगड़ती है तो इसके जिम्मेदार खान ग्लोबल स्टडीज के एक्स हैंडलर होंगे।

    खान सर को नहीं किया गया था गिरफ्तार

    एसडीपीओ ने बताया कि गर्दनीबाग धरनास्थल पर शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे। उनके समर्थन में खान सर (कोचिंग संचालक फैजल खान उर्फ खान सर) पहुंचे थे। वे स्वयं गर्दनीबाग थाने में दंडाधिकारी से मिलने आए।

    कुछ देर वहां रुकने के बाद पुलिस की गाड़ी से अपनी कार तक छोड़ने का आग्रह किया। पुलिस वाहन से सुरक्षाकर्मियों के साथ उन्हें अटल पथ तक छोड़ा गया था। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था और न ही हिरासत में लिया गया। इसके बावजूद एक्स पर भ्रमित करने वाले भड़काऊ पोस्ट किए गए।

    क्या है मामला

    बता दें कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नार्मलाइजेशन नहीं लागू होने की घोषणा के बावजूद अफवाह सुनकर नार्मलाइजेशन के विरोध में अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे थे। वहां वे उग्र हो गए थे, जिसके कारण पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा था। इसमें एक अभ्यर्थी के पैर की हड्डी टूट गई थी। इसके बाद कोचिंग संचालक खान सर वहां आए थे।

    उन्हें पुलिस के साथ गर्दनीबाग थाने में जाते देखा गया था। इसपर अभ्यर्थियों ने उनकी गिरफ्तारी और हिरासत में लिए जाने की अफवाह उड़ा दी थी। थोड़ी देर बाद उन्हें पुलिस की गाड़ी से जाते देखा गया था।

    Tejashwi Yadav: 'BPSC की चालाकी तो देखिए...', तेजस्वी यादव ने आयोग की खोली पोल; बोले- एक-एक लाठी का हिसाब होग

    Bihar Politics: तेजस्वी से मिले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के दिग्गज नेता, बिहार में सियासी हलचल तेज; क्या होगा खेला?