Bihar News: ठेकेदार ने बैंक में घुसकर महिला मैनेजर से की बदसलूकी, फोन-पर्स पटका; देता रहा भद्दी-भद्दी गालियां
पटना में केनरा बैंक की शाखा में घुस कर ठेकेदार राकेश कुमार सिंह ने महिला मैनेजर से बदसलूकी की। उन्हें गालियां दीं। फोन और पर्स पटक दिया। मारने के लिए हाथ भी उठाया। घटना के बाद से मैनेजर सदमे में हैं। किसी तरह सहकर्मी के साथ वह थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने सीसी कैमरे के फुटेज और मोबाइल की रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की है।

जागरण संवाददाता, पटना। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में शनिवार को केनरा बैंक की शाखा में घुस कर ठेकेदार राकेश कुमार सिंह ने महिला मैनेजर से बदसलूकी की। उन्हें गालियां दीं। फोन और पर्स पटक दिया। मारने के लिए हाथ भी उठाया। घटना के बाद से मैनेजर सदमे में हैं। किसी तरह सहकर्मी के साथ वह थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई।
सिबिल स्कोर सही करने का दबाव बना रहा था ठेकेदार
उन्होंने सीसी कैमरे के फुटेज और मोबाइल की रिकार्डिंग भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत की है। थानेदार सीताराम के निर्देश पर दारोगा रश्मि ने आरोपित ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। वह गर्दनीबाग के आम बगीचा मोहल्ले का रहने वाला है। थानेदार ने बताया कि राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बताया जाता है कि ठेकेदार राकेश कुमार सिंह ने ऋण के लिए केनरा बैंक की गांधी मैदान शाखा में आवेदन किया था। उसका सिबिल स्कोर सही नहीं था। इस कारण उसे ऋण देने से मना कर दिया गया। इसके बाद वह महिला मैनेजर को सिबिल स्कोर सही करने का दबाव बना रहा था।
महिला मैनेजर की पिटाई करने के लिए भागते हुए सोफे तक आया
मैनेजर ने जब समझाने की कोशिश की कि सिबिल स्कोर सही करना उनके स्तर की बात नहीं है, तब वह भड़क गया। वह महिला मैनेजर की पिटाई करने के लिए भागते हुए सोफे तक आया। वहां उन्हें गालियां देने लगा और अंगुली से गाल दबा दिया। इसके बाद उनका मोबाइल व पर्स भी पटक दिया।
महिला मैनेजर घबरा कर वीडियो बनाने लगीं तो कुर्सी पर बैठक अनाप-शनाप कहने लगा। इस दौरान उसे बैंककर्मी समझाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था। वह कुछ देर बाद वहां से चला गया।
औरंगाबाद में निरीक्षण करने जा रहे खान निरीक्षक पर हमला
अवैध खनन रोकने के लिए शनिवार की देर शाम केरा बालू घाट की ओर निरीक्षण करने जा रहे औरंगाबाद के खान निरीक्षक मो. दानिश आलम पर अवैध बालू धंधेबाजों द्वारा हमला किया गया। वे बाल बाल बचे। लगभग 50 से 60 लोगों के समूह ने ईंट पत्थर व लाठी डंडे से उनपर हमला किया। उनके वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है।
खान निरीक्षक ने बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए कुछ दिन पहले केरा घाट की ओर जाने वाले रास्ते को उन्होंने कटवाया था। सूचना मिली कि उस रास्ते को अवैध बालू धंधेबाजों ने भरवा दिया है। इसकी जांच करने अपने वाहन से केरा बालू घाट की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान बालू घाट जानेवाले रास्ते में अज्ञात लोगों द्वारा उनके वाहन पर लाठी- डंडे और ईंट पत्थर से हमला किया गया। किसी तरह वे और उनके साथ मौजूद खनन विभाग की पुलिस अपना बचाव करते हुए वहां से निकले और थाना पहुंचे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।