Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Budget 2024-25: लगभग 3 लाख करोड़ रुपए का होगा बिहार का बजट, इन मुद्दों को दी जएगी प्राथमिकता

    By Jagran News Edited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 25 Jan 2024 02:13 PM (IST)

    Bihar Budget मंत्रिमंडल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बैठक में कुल तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है। राज्यपाल का अभिभाषण बिहार सरकार का आम बजट 20 ...और पढ़ें

    इस बार लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश होगा (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: वर्ष 2024-25 के बिहार का कुल बजट करीब तीन लाख करोड़ का हो सकता है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बजट 2024-25 के प्रारूप को स्वीकृति दी गई। आज की बैठक में तीन प्रस्ताव स्वीकृत किए जाने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रिमंडल सचिवालय ने बैठक के कुछ देर पहले बैठक के संबंध में दी जाने वाली जानकारी के लिए आयोजित होने वाली मीडिया ब्रीफिंग को निरस्त कर दिया।

    बैठक में तीन प्रस्तावों पर लगी मुहर

    मंत्रिमंडल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज बैठक में कुल तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है। राज्यपाल का अभिभाषण, बिहार सरकार का आम बजट 2024-25 और बजट 2023-24 का तृतीय अनुपूरक बजट। सूत्रों के अनुसार बजट 2024 25 लगभग तीन लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है।

    तीन मुद्दों को दी गई प्राथमिकता

    आगामी बजट में रोजगार ,नौकरी,शिक्षा को प्राथमिकता श्रेणी में रखा गया है। इन क्षेत्रों पर कुल बजट का अधिकांश हिस्सा खर्च किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बिहार विधान मंडल में छह फरवरी को वित्त मंत्री विजय चौधरी राज्य का बजट विधानसभा में पेश करेंगे।

    5 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र

    बजट सत्र की कार्यवाही 5 फरवरी से शुरू होनी है। जो 29 फरवरी तक चलेगी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य का बजट 2 लाख 61 हजार 885 करोड़ रुपए है। जबकि वर्ष 2022-23 में 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ रुपए था। मंत्रिमंडल की बैठक महज 15 मिनट ही चली।

    Bihar Weather Today: बिहार में इस तारीख तक चलेगी खतरनाक शीतलहर, 16 शहरों में 9 डिग्री से नीचे तापमान; गया में जम्मू जैसी ठंड

    Katihar News: बिहार में फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, कटिहार में प्रतिमा तोड़ने से आक्रोश, सड़क व रेलवे ट्रैक जाम