Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Katihar News: बिहार में फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, कटिहार में प्रतिमा तोड़ने से आक्रोश, सड़क व रेलवे ट्रैक जाम

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Thu, 25 Jan 2024 08:20 AM (IST)

    Bihar News बिहार के कटिहार में एक बार फिर से सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ असमाजिक तत्वों ने मूर्ति तोड़कर अन्य समुदाय के लोगों को उकसाने का काम किया। प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग में तेरासी टोला के समीप जाम कर दिया।

    Hero Image
    बिहार के कटिहार में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश (जागरण)

     जागरण संवाददाता, मनिहारी (कटिहार)। Bihar News Today: बिहार के कटिहार जिले में मनिहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला मनोहरपुर वार्ड नंबर-16 एवं महियारपुर (लखपुरा) स्टेशन के समीप शरारती तत्वों ने मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा की तोड़ दी।

    इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क और रेलवे ट्रैक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। तनाव देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रित किया।

    गुस्साए लोगों ने मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया

    प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने मनिहारी-कटिहार मुख्य मार्ग में तेरासी टोला के समीप जाम कर दिया। इसके साथ ही कुछ लोगों ने तेजनारायनपुर मनिहारी कटिहार रेलखंड के महियारपुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। बीच ट्रैक पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना मिलते ही कई अधिकारी मौके पर पहुंचे

    सूचना मिलते ही एसडीओ कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी शैलेश प्रीतम व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीण प्रशासन से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कारवाई की मांग कर रहे थे। प्रशासनिक स्तर से दोषी की पहचान कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग शांत हुए।

    मंदिर कमेटी के लिखित आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में एसडीओ कुमार सिद्धार्थ ने कहा कि सूचना मिलने पर जांच-पड़ताल की गई। स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। माहौल बिगाड़ने वालो को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

    यह भी पढ़ें

    Nitish Kumar: कर्पूरी ठाकुर के बहाने परिवारवाद पर ये क्या बोल गए नीतीश, कहीं RJD से रार के संकेत तो नहीं?

    Bihar Politics: बिहार के दो और दिग्गजों के लिए 'भारत रत्न' की मांग... जीतन राम मांझी ने कर दी PM Modi से डिमांड