Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 10th Topper List: बिहार बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी, Top 10 में 123 छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 01:56 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार टॉप टेन में 123 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी किया। इस वर्ष मैट्रिक में कुल 1585868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें 767746 छात्र 818122 छात्राएं है।

    Hero Image
    बिहार बोर्ड 10वीं टॉपरों की लिस्ट (जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना Bihar Board Matric Topper List: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आउट हो गया है। इस बार 82.11 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। इस बार टॉप टेन में 123 छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। इनमें 60 छात्राएं और 63 छात्र शामिल हैं। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षी, अंशु और रंजन वर्मा रहे बिहार टॉपर

    साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा को बिहार में प्रथम स्थान मिला है। तीनों को 489 अंक मिले हैं। साक्षी कुमारी समस्तीपुर की रहने वाली हैं और अंशु कुमारी पश्चिमी चंपारण की रहने वाली है। वहीं, रंजन वर्मा भोजपुर के रहने वाले हैं।

    पहले स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राएं

    • साक्षी कुमारी-489-97.80 फीसदी
    • अंशु कुमारी-489- 97.80 फीसदी
    • रंजन वर्मा-489- 97.80 फीसदी

    दूसरे स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी

    • पुनीत कुमार सिंह-488- 97.60 फीसदी
    • सचिन कुमार राम-488- 97.60 फीसदी
    •         प्रियांशु राज-488- 97.60 फीसदी

    तीसरे स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी

    • मोहित कुमार-487- 97.40 फीसदी
    • सूरज कुमार पांडेय-487- 97.40 फीसदी
    • खुशी कुमारी-487- 97.40 फीसदी
    • प्रियांशु रंजन-487 -97.40 फीसदी
    • रोहित कुमार-487- 97.40 फीसदी

    इस वेबसाइट पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

    रिजल्ट बिहार बोर्ड की वेबसाइट https://www.matricresult2025.com एवं https://www.matricbiharboard.com पर देखा जा सकता है। इस अवसर पर बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।

    मालूम हो कि इस वर्ष मैट्रिक में कुल 15,85,868 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 7,67,746 छात्र 8,18,122 छात्राएं है। मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के 31 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहा है।

    बिहार बोर्ड 10वीं का पिछले साल का टॉपर

    पिछले साल 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शिवांकर कुमार ने पहले स्थान पर बाजी मारकर पूरे बिहार में टॉप किया था। उन्हें 489 अंक मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर आदर्श कुमार को 488 अंक और तीसरे नंबर पर रहे आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाज़िया परवीन को 486 नंबर मिले थे।

    बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर को कितने रुपये मिलेंगे

    इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में पहली रैंक लाने वाले स्‍टूडेंटस की पुरस्कार राशि बढ़ा दी गई है। इस बार पहले स्थान पर आने वाले तीन टॉपरों को 2 लाख रुपये मिलेंगे, पहले यह राशि 1 लाख रुपये थी।

    इसी तरह दूसरी रैंक वालों को इस बार 1.5 लाख रुपये मिलेंगे पहले यह राशि 75 हजार रुपये थी। तीसरी रैंक हासिल करने वालों को इस बार 50 हजार की जगह 1 लाख रुपये मिलेंगे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Out, 82.11 फीसदी छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी

    Bihar Board 10th Result Declared: साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने मैट्रिक में किया टॉप, नतीजे घोषित