Bihar Board 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Out, 82.11 फीसदी छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी
Bihar Board 12th Result 2025 बिहार के 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। 82.11 फीसदी छात्रों को सफलता मिली है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी किया। टॉप टेन में कुल 123 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें 60 लड़कियां और 63 लड़के शामिल हैं। छात्र बोर्ड की वेबसाइट https//www.matricresult2025.com और https//www.matricbiharboard.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 82.11 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली है। टॉप टेन में कुल 123 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें 60 लड़कियां और 63 लड़के शामिल हैं।
साक्षी, अंशु और रंजन वर्मा को बिहार में प्रथम स्थान मिला है। तीनों ने 489 अंक हासिल किए हैं। प्रथम स्थान हासिल करने वाली साक्षी समस्तीपुर की, अंशु पश्चिमी चंपारण की और रंजन भोजपुर के रहने वाले हैं।
बिहार बोर्ड की वेबसाइट https://www.matricresult2025.com और https://www.matricbiharboard.com पर रिजल्ट देख सकते हैं।
पहले स्थान पर आने वाले तीन परीक्षार्थी
- साक्षी कुमारी - 489 अंक
- अंशुल कुमारी - 489 अंक
- रंजन वर्मा - 489 अंक
दूसरे स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी
- पुनीत कुमार सिंह- 488 अंक
- सचिन कुमार राम- 488 अंक
- प्रियांशु राज- 488 अंक
तीसरे स्थान पर आने वाले परीक्षार्थी
- मोहित कुमार- 487 अंक
- सूरज कुमार पांडेय- 487 अंक
- खुशी कुमारी - 487 अंक
- प्रियांशु रंजन- 487 अंक
- रोहित कुमार- 487 अंक
बिहार बोर्ड 10वीं का पिछले साल का टॉपर
पिछले साल 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शिवांकर कुमार ने पहले स्थान पर बाजी मारकर पूरे बिहार में टॉप किया था। उन्हें 489 अंक मिले थे। इस बार दो छात्राओं और एक छात्र को 489 अंक मिले हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर आदर्श कुमार को 488 अंक और तीसरे नंबर पर आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी और शाज़िया परवीन रहीं, जिन्हें 486 नंबर मिले थे।
15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिल
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी किया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहे।
मालूम हो कि इस वर्ष मैट्रिक में कुल 15,85,868 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिसमें 7,67,746 छात्र 8,18,122 छात्राएं है।
17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के 31 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहा है।
स्क्रूटिनी के लिए 4 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। यदि कोई विद्यार्थी अपने किसी एक विषय या किसी भी विषय के अंक से संतुष्ट नहीं हैं तो उनके लिए समिति द्वारा स्क्रूटिनी का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
ऐसे विद्यार्थी अपने संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका के स्क्रूटिनी हेतु 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।