Bihar Board 10th Topper List: मैट्रिक रिजल्ट में रहा समस्तीपुर का जलवा, टॉप-10 में शामिल हुए ये 11 स्टूडेंट
बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में टॉप-10 में कुल 123 छात्र-छात्राओं को जगह मिली है जिसमें से 11 स्टूडेंट समस्तीपुर के हैं। प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाली साक्षी भी समस्तीपुर से हैं। परीक्षा में छात्र-छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन से पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को स्वजन सहित आस-पास के लोग बधाई दे रहे हैं।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में समस्तीपुर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए परीक्षाफल में समस्तीपुर जिले से 11 छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तर पर टाप 10 में जगह बनाई है। इससे पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। बेहतर अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी जा रही है।
टॉप-10 में समस्तीपुर के 10 छात्र-छात्राएं शामिल
- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के जेपीएन उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक लाकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
- विभूतिपुर प्रखंड के जेपीएन उच्च विद्यालय नरहन के छात्र प्रणव कुमार ने 486 अंक लाकर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। साथ ही वे जिले में दूसरे नंबर पर रहे।
- इसी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग उत्तर के छात्र मो. आरजू ने 485 अंक लाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया। वहीं, जिले में तीसरे नंबर पर रहे।
- उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत जनता उच्च विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली के छात्र विवेक कुमार ने 483 अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया।
- विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्र अंकित कुमार ने 482 अंक लाकर आठवां स्थान प्राप्त किया।
- हसनपुर प्रखंड अंतर्गत एनआईएमएस उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के छात्र सिद्धार्थ यदुवंशी ने भी 482 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया।
- विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत आरएनएस उच्च विद्यालय सिंघियाघाट के छात्र नंद किशोर कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया।
- उजियारपुर प्रखंड सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर के छात्र सुधांशु कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया।
- ताजपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय बाघी की छात्रा सत्या कुमारी ने 480 अंक और सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा सरायरंजन के छात्र प्रिंस कुमार ने 480 अंक लाकर 10वां स्थान प्राप्त किया।
- सरायरंजन प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर युसुफ के छात्र शुभम कुमार ने 482 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया।
समस्तीपुर जिले की टॉपर लिस्ट
रिजल्ट की घोषणा होते ही सक्रिय हुए छात्र :
शहर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों में रिजल्ट जानने के लिए लोग सक्रिय हो गए। सभी अपने मोबाइल पर रिजल्ट जानने को लेकर परेशान रहे हैं। इंटरनेट पर रिजल्ट लोड तो कर दिया गया, लेकिन वहां मात्र श्रेणी का पता चल पा रहा था।
सफलता हासिल करने वाले छात्रों को अभिभावक बधाई देने के साथ उनके बेहतर करियर की कामना कर रहे हैं। सफल छात्र-छात्राएं अब उच्च शिक्षा हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। समस्तीपुर जिले के छात्रों ने बेहतर अंक प्राप्त किया है। जिला के 10 छात्र-छात्राओं ने राज्य के टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है। शिक्षकों के प्रयास व छात्र-छात्राओं की मेहनत से इस तरह का रिजल्ट सामने आया है। आगे प्रयास रहेगा कि शिक्षकों की क्वालिटी में और भी सुधार किया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने से आने वाले दिनों अधिक से अधिक बच्चे सफलता हासिल करेंगे।
कामेश्वर प्रसाद गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर
ये भी पढ़ें
Bihar Board 10th Top 3: बिहार में 10वीं के 3 टॉपर कौन? कितने अंक मिले और किस जिले का नाम किया रोशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।