Bihar Board 10th Top 3: बिहार में 10वीं के 3 टॉपर कौन? कितने अंक मिले और किस जिले का नाम किया रोशन
Bihar Board 10th Topper List बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। टॉप10 में 123 छात्र-छात्राओं को जगह मिली है। वहीं तीन लोगों ने पहला स्थान हासिल किया है। समस्तीपुर की साक्षी पश्चिमी चंपारण की अंशु और भोजपुर के रंजन कुमार ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। तीनों को 489 अंक मिले हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। 10वीं की परीक्षा में करीब 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख 79 हजार 294 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं का पासिंग परसेंट 82.11 फीसदी रहा। टॉप टेन में कुल 123 छात्र-छात्राएं हैं। इसमें 60 लड़कियां और 63 लड़के शामिल हैं।
टॉपर में 2 छात्राएं और एक छात्र
समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, पश्चिमी चंपारण की अंशु और भोजपुर के रंजन कुमार ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। तीनों को 489 अंक मिले हैं।
टॉपर्स ने कहां से की पढ़ाई
- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड के जेपीएन उच्च विद्यालय नरहन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक लाकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
- अंशु कुमारी ने पश्चिमी चंपारण जिले के भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में 489 अंक लाकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
- रंजन वर्मा ने उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर से पढ़ाई करते हुए 10वीं में 489 अंक हासिल किए हैं।
डॉक्टर बनना चाहती हैं अंशु कुमारी
बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 में पहला स्थान हासिल करने वाली अंशु कुमारी डॉक्टर बनना चाहती हैं। 5 साल पहले उनकी मां को कैंसर हुआ था, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टर बनने का फैसला किया।
साक्षी ने कहा- अभी फैसला नहीं किया
स्टेट टॉपर साक्षी कुमारी ने कहा कि पढ़ाई करके आगे बढ़ना है। हालांकि, वह क्या बनना चाहती हैं, इस बारे में अभी उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।
रंजन वर्मा के जुड़वा भाई को मिले 477 अंक
रंजन वर्मा 489 नंबर लाकर टॉपर बने हैं। वहीं, उनके जुड़वा भाई रणजीत वर्मा को 477 अंक मिले हैं। दोनों बेटे की इस शानदार उपलब्धि से परिवार और आस-पास के लोग काफी खुश हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर को कितने रुपये मिलेंगे
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप-10 स्टूडेंटस को मिलने वाली पुरस्कार राशि को इस बार दोगुना कर दिया गया है। पहला स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 01 लाख रुपये की बजाय अब 02 लाख रुपये मिलेंगे।
दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रूपये की जगह 1.5 लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50 हजार रुपये की जगह 01 लाख रुपये प्रदान किया जाएगा।
वहीं इसके अलावा टॉप-10 में शामिल सभी विद्यार्थियों को 10 हजार रूपये की जगह 20 हजार रुपये दिया जाएगा। इसके साथ ही टॉपर्स को एक-एक लैपटॉप, प्रशस्ति-पत्र तथा मेडल भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।