Bihar Board 10th Result Declared: साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने मैट्रिक में किया टॉप, नतीजे घोषित
बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2025 (BSEB High School Result 2025 Updates) जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट से डिजिटल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि ओरिजनल अंकतालिका प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा। इस साल बीएसईबी 12वीं की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थीं। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने टॉप किया है। इन तीनों स्टूडेंट्स ने 97.8% अंकों के साथ प्रदेश में टॉप किया है। परीक्षा में 82 फीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 के टॉप 3 रैंकिंग में 11 स्टूडेंट्स ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, टाॅप 10 में 123 छात्र-छात्राओं ने कब्जा जमाया है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ एसएमएस के माध्यम से भी चेक किया जा सकेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परिणाम देखने के लिए अपने मोबाइल फोन के मैसेजिंग ऐप में जाकर मैसेज करना होगा। इसके बाद, रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। स्टूडेंट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी SMS के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं।
BSEB Bihar Board Class 10th Result 2025: बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
स्टेप 1:अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस ऐप खोलें।
स्टेप 2: अब निर्धारित प्रारूप में एक संदेश टाइप करें: BIHAR10 (रोल नंबर)
स्टेप 3: संदेश को 56263 पर भेजें।
स्टेप 4: बिहार बोर्ड आपके BSEB कक्षा 10वीं के परिणाम 2025 को उसी नंबर पर भेजेगा।
स्टेप 5: अब परीक्षार्थी इसका स्क्रीन शॉट लेकर रख सकते हैं।
Bihar Board 10th Result 2025: इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
- matricresult2025.com
- matricbiharboard.com
- biharboardonline.com
- secondary.biharboardonline.com
Bihar Board Matric Result 2025: आधिकारिक वेबसाइट्स पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की जांच करने के लिए फाॅलो करें ये आसान स्टेप्स
बीएसईबी मैट्रकि रिजल्ट 2025 की जांच करने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाएं। अब ‘BSEB Matric Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें। यहां, लॉगिन क्रेडेंशियल- जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें। अब सबमिट आइकन पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
बिहार बोर्ड ने दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की थीं। यह दो पालियों में आयोजित की गई थीं। इसके बाद परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी किए गए थे। वहीं, अब नतीजे जारी किए जा रहे हैं।
Bihar Board Matric Result 2025: हाल ही में जारी हुए हैं बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे
बिहार बोर्ड की ओर से हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे जारी किए गए थे। बारहवीं की कक्षा में काॅमर्स स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अलावा, तीनों स्ट्रीम यानी कि आर्ट्स, साइंस और काॅमर्स में लड़कियों ने टॉप किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।