Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Assembly Uproar: विधानसभा में हंगामे के बीच ₹57941 करोड़ पर लगी मुहर, बिहार सरकार ने किसे क्या दिया?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:48 PM (IST)

    Bihar Supplementary Budget बिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच 57941 करोड़ का अनुपूरक बजट पास हुआ। शिक्षा के लिए 12095 करोड़ और समाज कल्याण के लिए 10194 करोड़ रुपये आवंटित हुए। इस राशि से सरकार अपने दायित्वों को पूरा करेगी। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन सड़क निर्माण और हवाई अड्डा विकास जैसी योजनाओं के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है।

    Hero Image
    57941 करोड़ का प्रथम अनुपूरक विधानसभा से पारित।

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Supplementary Budget: बिहार विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष के प्रदर्शन के बीच 57941 करोड़ के प्रथम अनुपूरक पर मुहर लग गई। अनुपूरक बजट में सर्वाधिक 12095 करोड़ रुपये शिक्षा और समाज कल्याण के लिए 10194 करोड़ रुपये का प्रविधान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि इस राशि से सरकार अपने दायित्वों को पूरा करेगी। इसके साथ ही सदन में राशि खर्च की अनुमति के लिए विनियोग विधेयक को भी हरी झंडी दे दी।

    36169 करोड़ वेतन बांटेगी सरकार

    स्कीम मद में 36169 करोड़ वेतन, पेंशन सब्सिडी के लिए 21773 करोड़ प्रथम अनुपूरक बजट में वार्षिक स्कीम मद में 36169 करोड़, वेतन, पेंशन और सब्सिडी में 21773 करोड़, जबकि केंद्रीय क्षेत्र स्कीम में 3.63 करोड़ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

    स्थापना मद में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के वेतन के लिए 6120 करोड़, फ्री बिजली, मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के लिए तहत उपभोक्ता सब्सिडी के लिए 2692 करोड़ का प्रविधान किया गया है।

    पेंशन योजनाओं को भी मिले करोड़ों रुपये

    मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना पर खर्च होंगे 3423.91 करोड़ अनुपूरक बजट में आकस्मिकता निधि से होने वाले कामों के लिए 9650 करोड़ रुपये के प्रविधान किए गए हैं।

    अकेले मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना मद में 3423.91 करोड़, राज्य विकलांगता सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 790.15 करोड़ और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना मद में 681.07 करोड़ खर्च होंगे। जबकि वृद्धावस्था पेंशन के राज्यांश मद में 2415.54 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

    इसके अलावा वृहद सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए 1200 करोड़,औद्योगिक विकास के भू-अर्जन के लिए 1000 करोड़, मुख्यमंत्री इंटरमीडिएट और स्नातक उत्तीर्ण प्रोत्साहन योजना के लिए 1500 करोड़ और रक्सौल, दरभंगा और वीरपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए जमीन खरीद मद में 489.69 करोड़ का प्रविधान किया गया है।

    अन्य खर्च

    • प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 1000 करोड़
    • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 725 करोड़
    • बालक-बालिका साइकिल योजना के लिए 369 करोड़
    • नए मेडिकल कालेज व अस्पताल के लिए 500 करोड़
    • पटना मेट्रो के लिए 300 करोड़
    • मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के लिए 218.80 करोड़
    • मध्याह्न भोजन योजना के लिए 200 करोड़
    • मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए 231.41 करोड़
    • पूरक पोषाहार योजना के लिए 199.07 करोड़
    • लोहिया स्वच्छ अभियान के लिए 150 करोड़
    • मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 100 करोड़
    • गन्ना किसानों की सब्सिडी के लिए 70 करोड़

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश को पसंद नहीं आया अपने ही सांसद का बयान, JDU ने भेजा कारण बताओ नोटिस

    यह भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री रहते हुए 1992 में...', सम्राट ने SIR पर विपक्ष को याद दिलाया Lalu Yadav का पुराना बयान