Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, प्रदेश में बनेंगे 22 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज; MBBS की सीटें भी बढ़ेंगी

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 10:31 AM (IST)

    बजट भाषण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि आने वाले कुछ वर्षों में प्रदेश में 22 नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनने के बाद सीटों की संख्या 2350 जबकि बेड की संख्या 9900 हो जाएगी।मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का एलान किया था उसे भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। विक्रम मोहनिया और करहरा में ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा।

    Hero Image
    बजट भाषण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी प्रदेश को कई बड़ी सौगात

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में अभी 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज और 9 निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के सीटों की कुल संख्या 1520, जबकि निजी मेडिकल कॉलेजों में 1350 सीटें हैं। इसी प्रकार सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेड की संख्या 11162 और निजी में बेड की संख्या 7822 है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में बनेंगे 22 नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल

    • आने वाले कुछ वर्षो में प्रदेश में 22 नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनने के बाद सीटों की संख्या 2350, जबकि बेड की संख्या 9900 हो जाएगी।
    • यह जानकारी अपने बजट भाषण में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी। पांच जिलों पूर्णिया, बेतिया, मधेपुरा, समस्तीपुर और सारण में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा कर इनका उद्घाटन भी हो चुका है।

    10 जिलों में हो रहा मेडिकल कॉलेज का निर्माण

    इनके अलावा 10 अन्य जिलों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण हो रहा है। इनमें राजकीय मेडिकल कॉलेज सीतामढ़ी, झंझारपुर, सिवान, बक्सर, जमुई, बेगूसराय, वैशाली, मुंगेर, सुपौल और आरा शामिल हैं।

    इसके अलावा मोतिहारी, गोपालगंज और सहरसा में भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का प्रस्ताव स्वीकृत है। इनका निर्माण जल्द शुरू होगा।

    इन जिलों में मेडिकल कॉलेज को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

    मंत्री पांडेय ने कहा कि इनके अलावा मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान बांका, अररिया, खगड़िया, औरंगाबाद, कैमूर, नवादा और जहानाबाद में मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण की घोषणा की है। जिस पर प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण अगले वर्ष प्रारंभ होगा।

    सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की संख्या होगी 34 

    नए अस्पतालों के बनने से सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों की संख्या 34 हो जाएगी। इन अस्पतालों के बनने के बाद राज्य में एमबीबीएस की कुल सीटें 5220 और बेड की संख्या 28884 हो जाएगी।

    एनएनजेपी अस्पताल में चालू होगी स्पोर्ट्स इंज्यूरी यूनिट

    मंत्री ने विधानसभा में कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी रोग अस्पताल में चार सौ बेड के सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें स्पोर्ट्स इंज्यूरी यूनिट भी होगी।

    इसके निर्माण पर 215 करोड़ रुपये की लागत आ रही है। अस्पताल बनने के बाद यह देश का सबसे बड़ा हड्डी रोग का अस्पताल होगा।

    विक्रम, मोहनिया और करहरा में बनेंगे ट्रामा सेंटर

    मंत्री मंगल पांडेय ने सदन को बताया कि राष्ट्रीय राजमार्गों में होने वाली दुर्घटनाओं में समय पर घायल को अस्पताल पहुंचाने के उद्देश्य से पटना के विक्रम, कैमूर के मोहनिया, औरंगाबाद के करहरा में हाइवे पर ट्रामा सेंटर चालू किए जाएंगे।

    नए भवनों में एक के निर्माण पर 9.64 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह कार्य प्राथमिकता में किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसके साथ ही जच्चा-बच्चा को सरकारी अस्पताल लाने-पहुंचाने के लिए स्पेशल एंबुलेंस की शुरुआत भी होगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: स्वास्थ्य विभाग में निकलेगी बंपर भर्ती, आशा कर्मियों का भी होगा चयन; तैयार रहें युवा

    Bihar Kisan News: किसानों के लिए बड़ी खबर, 31 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन; वरना नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ