Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Jobs 2025: स्वास्थ्य विभाग में निकलेगी बंपर भर्ती, आशा कर्मियों का भी होगा चयन; तैयार रहें युवा

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 08:00 PM (IST)

    बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की है कि राज्य में इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के 38733 पदों पर नियमित नियुक्तियां होंगी। इसके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूर्व से कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के अलावा 27375 ग्रामीण और शहरी आशा का चयन भी होगा। इस प्रकार कुल 66108 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    स्वास्थ्य विभाग में निकलेगी बंपर भर्ती, आशा कर्मियों का भी होगा चयन

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने घोषणा की है कि राज्य में इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के 38733 पदों पर नियमित नियुक्तियां होंगी। इन नियमित पदों के अलावा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पूर्व से कार्यरत आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के अलावा 27375 ग्रामीण और शहरी आशा का चयन भी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री गुरुवार को विधानसभा में स्वास्थ्य विभाग के 20 हजार 35 करोड़ 80 लाख रुपये के बजट पर हुई चर्चा के बाद सरकार का पक्ष रख रहे थे।

    ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 15 सौ नए अस्पताल

    मंत्री ने सदन को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष कई कार्य करने जा रहा है। इसी कड़ी में सात जिलों अररिया, जहानाबाद, बांका, औरंगाबाद, कैमूर, खगडिय़ा और नवादा में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है।

    इसके बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या 34 हो जाएगी। ग्रामीण स्तर पर वर्ष 2025-26 में 15 सौ से अधिक नए अस्पताल खोले जाएंगे। पटना में सौ बेड का शिशु रोग अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा।

    बेगूसराय, नवादा में कैंसर अस्पताल की स्थापना

    उन्होंने कहा कि बेगूसराय और नवादा में कैंसर अस्पताल की स्थापना भी होगी। जिसका प्रस्ताव स्वीकृत किया जा चुका है। साथ ही बिहार कैंसर एवं शोध सोसाइटी की स्थापना होगी। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को निजी जन भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर स्थापित करने और संचालित करने के लिए नीति बनेगी। निजी क्षेत्र में मेडिकल कालेज एवं अस्पताल की स्थापना को प्रोत्साहन दिया जाएगा।

    मंत्री पांडेय ने कहा कि इसके अलावा विभिन्न अस्पतालों में 20 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिससे अस्पतालों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

    मंत्री मंगल पांडेय के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के सदस्यों ने सदन का बहिष्कार कर दिया। बाद में सदन में ध्वनि मत से स्वास्थ्य विभाग का 20 हजार 35 करोड़ 80 लाख रुपये के बजट पारित कर दिया गया।

    इन पदों पर होगी नियमित नियुक्तियां

    • सहायक प्राध्यापक - 1711
    • आयुष सहायक प्राध्यापक - 116
    • आइजीआइएमएस में सहायक निदेशक - 18
    • विशेषज्ञ डॉक्टर - 3623
    • सामान्य डॉक्टर - 667
    • दांत के डॉक्टर - 808
    • फार्मासिस्ट - 2473
    • परिधापक - 3326
    • प्रयोगशाला प्रावैधिकी - 2969
    • एक्स-रे टेक्नीशियन - 1232
    • ओटी असिसटेंट - 1683
    • ईसीजी टेक्नीशियन - 242
    • एएनएम - 10709
    • ए ग्रेड नर्स - 7903
    • नर्सिंग टयूट्र - 498

    आशा के इन पदों पर होगा चयन

    • ग्रामीण आशा - 21009
    • आशा फैसिलिटेटर - 1050
    • शहरी आशा - 5316

    एक नजर में-

    • नियमित पद - 38733
    • मानदेय पद - 27375
    • कुल पद - 66108

    ये भी पढ़ें- Bihar Jobs: पुलिस विभाग में 21 हजार पदों पर होगी भर्ती, चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने दे दी एक और खुशखबरी

    ये भी पढ़ें- BPSC Bharti 2025: राजस्व विभाग में 3559 कर्मचारियों और 402 अमीन की होगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी डिटेल