Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar New Airport: बिहार के इस जिले को मिलेगा नया एयरपोर्ट! केंद्र को लेटर लिखेगी नीतीश सरकार

    बिहार सरकार बेगूसराय में भी एयरपोर्ट के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। वर्तमान में बेगूसराय में 4000 फीट लंबाई वाले रनवे का एयरपोर्ट है लेकिन इसे ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। बेगूसराय एक महत्वपूर्ण औद्योगिक व्यापारिक और सांस्कृतिक केंद्र है जहां बरौनी रिफाइनरी पेप्सी प्लांट सुधा डेयरी थर्मल पावर स्टेशन और अन्य बड़े उद्योग स्थापित हैं।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 11 Mar 2025 07:26 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के इस जिले को मिलेगा नया एयरपोर्ट! केंद्र को लेटर लिखेगी नीतीश सरकार

    राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार बेगूसराय में भी एयरपोर्ट (Airport In Begusarai) के निर्माण को ले केंद्र सरकार को लिखेगी। इस बारे में निर्णय नागर एवं विमानन मंत्रालय को करना है।

    प्रभारी मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को आए एक ध्यानाकर्षण के जवाब में दी। कुंदन कुमार, मुरारी मोहन झा, सूर्यकांत पासवान तथा शंकर सिंह द्वारा ध्यानाकर्षण लाया गया था।

    प्रभारी मंत्री ने कहा कि बेगूसराय में अभी 4000 फीट लंबाई वाले रनवे का एयरपोर्ट है। इसकी चौड़ाई 150 फीट है। हम केंद्रीय वित्त मंत्री से आग्रह करेंगे कि बिहार में वह ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को विकसित करने में मदद करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बेगूसराय में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की जरूरत'

    ध्यानाकर्षण में यह कहा गया कि राज्य में समग्र एवं समावेशी विकास की प्रतिबद्धता के मद्देनजर बेगूसराय जिले में ग्रीडफील्ड एयरपोर्ट की आवश्यकता है।

    बेगूसराय. राज्य का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक, व्यापारिक तथा सांस्कृतिक केंद्र है। यहां बरौनी रिफाइनरी, पेप्सी प्लांट, सुधा डेयरी, थर्मल पावर स्टेशन व अन्य बड़े उद्योग स्थापित हैं। पर्यटन के लिहाज से सिमरिया धाम जैसा धार्मिक स्थल है।

    एयर कनेक्टिविटी पर नीतीश सरकार का फोकस

    गौरतलब है कि राज्य की नीतीश सरकार एयर कनेक्टिविटी को बेहतर करने पर कार्य कर रही है। इसी साल पेश किए गए बजट में इस बात की झलक भी दिखी। नीतीश सरकार ने 7 नए एयरपोर्ट के निर्माण का प्रपोजल बजट में रखा। नए एयरपोर्ट के निर्माण से प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- Darbhanga Airport: क्या बदला जाएगा दरभंगा एयरपोर्ट का नाम? जदयू के दिग्गज नेता ने रख दी मांग

    राज्य सरकार का एयर कनेक्टिविटी पर जोर

    • राज्य सरकार ने अपने बजट में एयर कनेक्टिविटी को प्राथमिकता दी है।

    7 नए एयरपोर्ट का निर्माण

    • सम्राट चौधरी ने 7 शहरों में एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की।

    पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन

    • पूर्णिया एयरपोर्ट से अगले 3 महीने में उड़ान शुरू होगी।

    राजगीर और अन्य एयरपोर्ट का विकास

    • राजगीर, सुल्तानगंज और रक्सौल एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा।

    छोटे हवाई अड्डों का सुधार

    • भागलपुर, मुंगेर, मधुबनी, सहरसा आदि छोटे हवाई अड्डों का विकास उड़ान योजना के तहत किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद जाना आसान, यहां से लीजिए फ्लाइट; एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी

    ये भी पढ़ें- Airport In Bihar: भागलपुर में बनेगा एक और एयरपोर्ट, जगह फाइनल; पुराने हवाई अड्डे को लेकर भी आ गया नया अपडेट