बिहार से दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद जाना आसान, यहां से लीजिए फ्लाइट; एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी
दरभंगा एयरपोर्ट से समर शेड्यूल के तहत प्रतिदिन 16 विमानों का आवागमन शुरू हो गया है। दिल्ली कोलकाता बेंगलुरु हैदराबाद और मुंबई के बीच फ्लाइट सेवाएं बढ़ाई गई हैं। फ्लाइटों की संख्या में वृद्धि से यात्रियों में खुशी है। इससे मिथिलांचल और नेपाल तक के लोग लाभान्वित होंगे। एयरपोर्ट की उड़ान सेवा 2020 में शुरू हुई थी और अब विमान सेवाएं स्थिर हो गई हैं।
संवाद सहयोगी, दरभंगा। समर शेड्यूल में दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से प्रतिदिन 16 विमानों का आवागमन शुरू हो गया है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, मंगलवार को भी एयरपोर्ट से 16 विमानों का आवागमन हुआ।
अभी दरभंगा से दिल्ली के बीच छह, दरभंगा से कोलकाता के बीच दो, दरभंगा से बेंगलुरु के बीच दो, दरभंगा से हैदराबाद के बीच चार एवं दरभंगा से मुंबई के बीच दो विमानों का आवागमन हो रहा है।
इसके अलावा, मुंबई से दरभंगा के बीच इंडिगो की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन रविवार, सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सेवा दे रही है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को शेड्यूल के बावजूद रद कर दी गई हैदराबाद जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 766 मंगलवार को निर्धारित समय 2:55 से 15 मिनट पहले दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड की। मुंबई से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 950 निर्धारित समय 10:05 से 26 मिनट पहले पहुंच गई।
- दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 751 निर्धारित समय 11:10 से 22 मिनट पहले पहुंच गई।
- कोलकाता से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय 12:20 से तीन मिनट पहले पहुंच गई।
- बेंगलुरु से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 327 निर्धारित समय 1:55 से 34 मिनट पहले पहुंच गई।
- हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई7234 निर्धारित समय से 2:15 में पहुंच गई।
- हैदराबाद से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 766 निर्धारित समय 2:55 से 15 मिनट पहले पहुंच गई।
- दिल्ली से दरभंगा आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 495 निर्धारित समय 3:30 से 23 मिनट पहले पहुंच गई।
- दिल्ली से दरभंगा आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई360 निर्धारित समय 3:40 से सात मिनट विलंब से 3:47 में पहुंची।
फ्लाइट की संख्या बढ़ने से यात्रियों में खुशी:
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट की शुरुआत आठ नवंबर 2020 को उड़ान योजना के तहत हुई। तबसे प्रति दिन दरभंगा हैदराबाद हवाई मार्ग पर केवल इंडिगो की एक विमान आवागमन कर रहा था। मंगलवार से इस हवाई मार्ग पर स्पाइसजेट कंपनी के एक विमान ने अपनी सेवा शुरू कर दी है।
इससे पहले 29 जनवरी से उड़ान सेवा बेपटरी हो गई थी। फरवरी माह से मौसम में परिवर्तन होने के बाद पुनः सभी उड़ानें पटरी पर लौटनी शुरू हुई। इसके बाद लगातार दरभंगा एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ती जा रही है।
मात्र कोलकाता को छोड़कर विभिन्न हवाई मार्ग पर फ्लाइटों की बढ़ती संख्या को लेकर यहां से हवाई यात्रा करने वाले दरभंगा सहित पूरे मिथिलांचल के अलावा पड़ोसी देश नेपाल तक के लोगों में खुशी की लहर है।
बेला के यात्री शंभूनाथ झा ने कहा कि यदि संसाधनों का समुचित प्रबंधन हो तो यहां से सर्वाधिक राजस्व मिलेगा और यात्रियों को भी सहूलियत होगी।
ये भी पढ़ें- Airport In Bihar: भागलपुर में बनेगा एक और एयरपोर्ट, जगह फाइनल; पुराने हवाई अड्डे को लेकर भी आ गया नया अपडेट
ये भी पढ़ें- Bihar News: केंद्र को बिहार से लिखा गया नया पत्र, 2 राज्यों के एयरपोर्ट का नाम लेकर उठी बड़ी मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।