Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airport In Bihar: भागलपुर में बनेगा एक और एयरपोर्ट, जगह फाइनल; पुराने हवाई अड्डे को लेकर भी आ गया नया अपडेट

    सुल्तानगंज में नया एयरपोर्ट बनेगा और पुराने एयरपोर्ट से भी जहाज उड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिहार बजट में भागलपुर के लिए कई सौगातें मिली हैं जिसमें सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और भागलपुर में छोटे विमानों के लिए एयरपोर्ट शामिल है। इन एयरपोर्ट के बनने से बिहार में आर्थिक निवेश बढ़ेगा और राज्य की औद्योगिक तरक्की तेज होगी।

    By Navaneet Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 09 Mar 2025 08:34 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार की तरक्की के साथ-साथ भागलपुर की भी तरक्की तय हो गई है। केंद्रीय बजट और बिहार बजट दोनों में बिहार के साथ-साथ भागलपुर के लिए सौगातों की बरसात हुई है।

    दोनों बजट को मिलाकर भागलपुर और आसपास के इलाकों को सबसे ज्यादा मिला है। बिहार बजट 2025-26 में भागलपुर के लोगों को दोहरी खुशी मिली है।

    भागलपुर और आसपास के लोगों को दो-दो एयरपोर्ट की सौगात मिली है। एक सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और दूसरा भागलपुर में छोटे विमानों की उड़ान के लिए एयरपोर्ट।

    उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन में कही। बिहार बजट में बिहार के हर कोने के लोगों के लिए हवाई यातायात को सुगम बनाने के प्रावधान कर राज्य की औद्योगिक उड़ान को सुनिश्चित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट में भागलपुर के सुल्तानगंज, पूर्वी चंपारण के रक्सौल और नालंदा के राजगीर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण का ऐलान हुआ है तो भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, बीरपुर समेत सात शहरों के एयरपोर्ट को छोटे हवाई जहाजों के उड़ान के लिए तैयार किए जाने की भी घोषणा हुई है।

    इन एयरपोर्ट के तैयार होने से बिहार में आर्थिक निवेश बढ़ेंगे और राज्य की औद्योगिक तरक्की तेज रफ्तार पकड़ेगी।

    भागलपुर और सुल्तानगंज में हवाई यातायात की सुविधा बहाल होने के बाद यहां की औद्योगिक गतिविधि में बेतहाशा इजाफा होगा और इलाके के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे।

    केंद्रीय बजट में भी भागलपुर को बड़ी सौगातें मिली है। विक्रमशीला केंद्रीय विश्वविद्यालय बनना तय होने के साथ बिहार में स्थापित होने वाले कृषि के क्षेत्र में तीन नए सेंटर आफ एक्सीलेंस में एक की स्थापना भागलपुर में होगी। भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना होने जा रही है।

    उन्होंने कहा केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार की इनायत हमेशा भागलपुर पर रही है। केंद्रीय बजट में भी बिहार में बनने वाले 28 हजार करोड़ के तीन एक्सप्रेस वे और चार स्पीड कारीडोर में पटना-पूर्णिया और बोधगया-दरभंगा वाया राजगीर वैशाली के साथ बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे की सौगात यहां के लोगों को मिली।

    पिछले साल के केंद्रीय बजट में मिले 21.4 हजार करोड़ की लागत से पीरपैंती में एक नया एनटीपीसी पावर प्लांट और बक्सर के चौसा में एनटीपीसी का एक नया पावर प्रोजेक्ट पूरा हुआ।

    रिकॉर्ड मतों से अधिक वोट से जीतेंगे ईं. शैलेंद्र

    • सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार बिहपुर से ईं. शैलेंद्र रिकार्ड मतों से जीतेंगे। बिहपुर से राजद को उम्मीदवार नहीं मिल रहा है।
    • इस बार भागलपुर शहरी क्षेत्र से भी भाजपा की जीत होगी। विधानसभा चुनाव में एनडीए को दो सौ सीट से अधिक मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे।
    • नीतीश कुमार सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं। वे 14 करोड़ बिहारी का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पीके टाइप के लोग को खोज लिया है। जो उनसे कहा जाता है, वही बोल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें-

    भागलपुर के लोगों को जल्द मिलने वाली है एक और खुशखबरी, 2 राज्यों को जोड़ेगा यह नया फोरलेन ब्रिज; आ गया अपडेट

    वंदे भारत में सीटें फुल, भागलपुर से चलेगी 4 होली स्पेशल ट्रेन; जल्द कटा लें टिकट