Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर के लोगों को जल्द मिलने वाली है एक और खुशखबरी, 2 राज्यों को जोड़ेगा यह नया फोरलेन ब्रिज; आ गया अपडेट

    भागलपुर का समानांतर फोरलेन पुल जुलाई 2027 तक चालू हो जाएगा। 4.445 किलोमीटर लंबे इस पुल के निर्माण में तेजी आई है। 40 में से 12 पिलरों के वेलकैप पूरे हो चुके हैं और इस महीने तक 15 पिलरों के वेलकैप पूरे हो जाएंगे। पुल के निर्माण से पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए भागलपुर के रास्ते सीमांचल से कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी।

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 09 Mar 2025 07:49 PM (IST)
    Hero Image
    पिलर निर्माण का चल रहा काम। फ़ोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। 995 करोड़ की लागत से 4.445 किलोमीटर लंबा बन रहे समानांतर फोरलेन पुल जुलाई 2027 तक चालू हो जाएगा। इसी लक्ष्य को लेकर फोरलेन समानांतर पुल निर्माण में तेजी आई है।

    40 में 12 पिलरों के वेलकैप पूरा हो चुका है और इस माह तक तीन और यानी 15 का पिलर के वेलकैप का पूरा किया जाएगा। वेल कैप के बाद पियर हेमर (हेमरहेड) बनाने का काम जून तक होगा।

    बरारी की ओर दो पिलर पर सरिया डालने का काम हो चुका है। वहीं, गंगा की धार में 10 पिलरों में आठ पिलर का काम चल रहा है। बरसात से पहले नवगछिया की ओर 10-12 पिलरों के सुपर सुपर स्ट्रक्चर का काम शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, फोरलेन पुल के सिग्मेंट बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। 1700 सिग्मेंट बनाए जाएंगे। महिला आइटीआइ कालेज के बगल में यार्ड में इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

    दो माह पूर्व ही सुपर स्ट्रक्चर के डिजाइन यानि ड्राइंग को मोर्थ की मंजूरी मिल चुकी है। साल 2027 तक चालू करने की योजना के तहत समानांतर पुल के निर्माण में तेजी आई है।

    एजेंसी अब इसके अप्रोच रोड भी बनाने लगी है। पिलर की खुदाई से निकली मिट्टी से भर कर रोड बनाने का काम किया जा रहा है।

    अभी जो मिट्टी भरी जा रही है वह अपने प्लांट के पीछे वैसे जगहों पर जहां से अलाइनमेंट निर्धारित किया गया है। फोरलेन समानांतर पुल का अप्रोच रोड भागलपुर की ओर पुल से पुराने टाल प्लाजा तक विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तक होगा।

    फेरलने बनाने की चल रही तैयारी 

    • इस जगह कनेक्टिविटी की वजह से यह जंक्शन का रूप लेगा। विक्रमशिला सेतु का अप्रोच रोड को एनएच 131 का दर्जा मिल चुका है और इसको भी फेरलने बनाने की तैयारी चल रही है।
    • इस माह में डीपीआर तैयार हो जाएगा। इधर, अगुवानी पुल सहित कई पुलों के लगातार ढहने की घटना से पुल निर्माण में पूरी सावधानी बरती जा रही है। इस पुल के 68 पाये होंगे।
    • पुल के स्पैन की लंबाई 100 मीटर होगी। जिससे कार्गो जहाज निकल सके। पुल का फाउंडेशन 50 मीटर गहराई में दिया जा रहा है। 40 फाउंडेशन का निर्माण कराया जा रहा है।

    पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए बढ़ेगी कनेक्टिविटी

    नवगछिया साइड में 12 व बरारी की ओर 14 पिलर का काम कराया जा रहा है। इस पुल के बन जाने से पश्चिम बंगाल और झारखंड के लिए भागलपुर के रास्ते सीमांचल से कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी।

    पुल के निर्माण कार्यों की निगरानी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली (मोर्थ) के महानिदेशक निगरानी कर रहे हैं।

    बिना किसी अड़चन के तय समय पर पुल तैयार हो इसके लिए जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इसकी रिपोर्ट भेजने के कहा है।

    वर्ष 2027 के जुलाई तक फोरलेन पुल को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी लक्ष्य के अनुसार कार्य भी चल रहा है।-डीके राय, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एसपी सिंगला

    यह भी पढ़ें-

    चुनाव से पहले JDU ने दे दिया बड़ा संकेत! नए दावे से बिहार में तेज हुई राजनीति

    राबड़ी देवी पर गुस्से से लाल हुए नीतीश, बोले- इनके हसबैंड जेल गए, तो वाइफ को CM बना दिया