Holi Special Trains: वंदे भारत में सीटें फुल, भागलपुर से चलेगी 4 होली स्पेशल ट्रेन; जल्द कटा लें टिकट
होली के अवसर पर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 4 होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने का निर्णय लिया है। वंदे भारत तेजस राजधानी विक्रमशिला लोकमान्य तिलक अंग एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में अब सीट खाली नहीं है लेकिन होली स्पेशल ट्रेनों में अभी भी सीट खाली है यात्री इन ट्रेनों में अपनी सीट बुक कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। होली पर अभी से ही कई ट्रेनें पूरी तरह फुल हो चकुी हैं। वंदे भारत, तेजस राजधानी, विक्रमशिला, लोकमान्य तिलक, अंग एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की सभी ट्रेनों में अब सीट खाली नहीं है।
होली स्पेशल ट्रेनों के बर्थ खाली हैं। ऐसे में अगर आपको होली में घर आना या यहां से कहीं जाना है तो जल्द टिकट बुक करा लें। देर हुई तो शायद इन ट्रेनों में भी बर्थ न मिले।
दरअसल, रेलवे ने परिवार संग होली मनाने के लिए घर आने और होली के बाद कर्मभूमि लौटने वालों की मुश्किलों को देखते हुए दिल्ली, सूरत, मुंबई और उधना के लिए चार होली स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई है। स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर से एसी तक खाली है।
ट्रेनों में बर्थ की स्थिति
- 03435/03436 मालदा टाउन आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस में 17 मार्च को स्लीपर में 266, एसी-3 में 301 व एसी-2 में 57 बर्थ उपलब्ध है।
- 03413/03413 मालदा टाउन-दिल्ली स्पेशल में 15 मार्च को स्लीपर में 276, एसी-3 में 129, एसी-2 में 17 व 18 मार्च को स्लीपर में 305, एसी-3 में 156 व एसी-2 में 15 बर्थ खाली है।
- ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में 12 मार्च को 243 से ज्यादा वेटिंग है। 13 व 14 तारीख को भी सभी श्रेणी की बोगियों का यही हाल है।
- दिल्ली से भागलपुर आने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल में 78 से 97 वेटिंग चल रही है।
- 15734/15735 फरक्का एक्सप्रेस में एक से ज्यादा वेटिंग चल रही है।
- दिल्ली से आने वाली साप्ताहिक तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 12 मार्च को थर्ड एसी में 173 वेटिंग है। डायनमिक फेयर होने से इसका किराया 2,700 रुपये से ज्यादा हो गया है। सेकेंड एसी में भी 12 मार्च को 83 वेटिंग है। किराया 3800 रुपये पहुंच गया है।
- 22406 गरीब रथ एक्सप्रेस में 12 मार्च को 357 से अधिक वेटिंग है।
- हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में 134 वेटिंग है।
- सूरत से आने वाली साप्ताहिक ट्रेन में 11 मार्च को 123 वेटिंग है।
- मुंबई से आने वाली साप्ताहिक 12336 एक्सप्रेस में 11 मार्च को लंबी वेटिंग है।
- वंदे भारत एक्सप्रेस में 12 व 13 मार्च को वेटिंग है।
- हावड़ा-गया एक्सप्रेस में 93 से ज्यादा वेटिंग है। कविगुरु एक्सप्रेस की भी यही हाल है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।