Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: जोगबनी और आनंद विहार के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, पढ़ें रूट और टाइम टेबल

    होली के मद्देनजर किसी राज्य की ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है तो वह है बिहार की ट्रेनों में। बिहार की ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे ने जोगबनी और आनंद विहार के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे बोर्ड ने कहा कि जरूरत के हिसाब से और भी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    By Rupesh Kr Rupak Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 07 Mar 2025 02:21 PM (IST)
    Hero Image
    जोगबनी से आनंद विहार के लिए चलेगी ट्रेन (जागरण)

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। Indian Railways:  होली पर यात्रियों की भीड़ के दवाब को कम करने के लिए रेलवे द्वारा जोगबनी और आनंद विहार के बीच दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों का छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते कुल पांच फेरों में चलाए जाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें रूट और टाइम टेबल

    जिससे लोगों में हर्ष है। निर्गत आदेशानुसार ट्रेन संख्या 04028 जो छह मार्च, 13 मार्च व 20 मार्च को आनंद विहार से जोगबनी के लिए खुलेगी जबकि 04027 नंबर की ट्रेन आठ मार्च, 15 मार्च एवं 22 मार्च को जोगबनी से आनंद विहार के लिए खुलेगी। यह ट्रेन आनंद विहार से 23:55 बजे खुलेगी एवं जोगबनी 3:00 बजे अहले सुबह पहुंचेगी।

    जबकि जोगबनी से यह ट्रेन सुबह 9:45 बजे खुलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन संख्या 04010 जो 10 मार्च व 17 मार्च को आनंद विहार से जोगबनी के लिए खुलेगी तथा ट्रेन संख्या 04009 जो 12 मार्च तथा 19 मार्च को जोगबनी से आनंद विहार के लिए खुलेगी। इस ट्रेन में सिर्फ स्लीपर व जनरल बोगियां है।

    फारबिसगंज के चीफ टिकट इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड से निर्गत निर्देशानुसार दो जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार एवं जोगबनी के बीच चलेगी। उन्होंने कहा कि ट्रेन की बुकिंग चालू हो गई है। लोगों ने सीट का आरक्षण करना शुरू कर दिया है।

    साल 2024 की तुलना में इस साल कम ट्रेन चलाई जा रही

    साल 2024 की अपेक्षा इस बार ट्रेनें कम चलाई जाएगी। जब सात से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों के संचालन के बाद भी भीड़ नियंत्रित करने के इन ट्रेनों के फेरे बढाने पड़े थे, तो ऐसे में पांच स्टेशल ट्रेनों से भीड़ नियंत्रण करने में रेलवे के अधिकारियों को परेशानी हो सकती है।अधिकारियों का कहना है भी के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

    जरूरत पड़ने पर इस बार भी ट्रेनों के फेरे बढाने के साथ एक-दो और स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा सकती है। बता दें कि ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए ट्रेन संख्या 03413 अप मालदा टाउन से नई दिल्ली 31 मार्च, 04 अप्रैल व 07 अप्रैल, ट्रेन संख्या 03414 डाउन नई दिल्ली से मालदा टाउन होली स्पेशल ट्रेन 01 अप्रैल, 05 अप्रैल व 08 अप्रैल तक कर दी गई थी। भागलपुर-नई दिल्ली 03483/03484 के फेरे बढाकर 07 अप्रैल, ट्रेन संख्या 03435/03436 मालदा-आनंदविहार एक्सप्रेस 09 अप्रैल कर दी गई थी।

    ये भी पढ़ें

    Indian Railways: बिहार को मिल गया एक और नया रेलवे स्टेशन, बेगूसराय से लेकर पटना तक जाना होगा आसान

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, मिली 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात; टाइमिंग और रूट जारी