Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, मिली 4 स्पेशल ट्रेनों की सौगात; टाइमिंग और रूट जारी

    Updated: Wed, 05 Mar 2025 12:50 PM (IST)

    Ara News होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। दानापुर से जबलपुर रानीकमलापति एवं कोटा और पटना-जालना के मध्य होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से टिकट की मारामारी कम हो जाएगी। बता दें कि दिल्ली से आने वाली अधिकांश ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं है।

    Hero Image
    आरा से चलेंगी 4 होली स्पेशल ट्रेनें (जागरण)

    जागरण संवाददाता, आरा। Ara News: दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर आने वाली एवं जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, जिसमें कई स्पेशल ट्रेन शामिल है। हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती चंद्र ने बताया कि दानापुर से जबलपुर, रानीकमलापति एवं कोटा के मध्य, एवं पटना-जालना के मध्य होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दानापुर से जबलपुर, रानीकमलापति एवं कोटा के मध्य, जलना-पटना होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

    आरा से चलने वाली 4 होली स्पेशल ट्रेन

    • गाड़ी संख्या 07611/07612 जालना-पटना-जालना होली स्पेशल जालना-पटना होली स्पेशल छह व 10 एवं 15 मार्च को जालना से 22 बजे खुलकर आरा में रुकते हुए तीसरे दिन 9.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना-जालना होली स्पेशल आठ, 12 एवं 17 मार्च को पटना से 15.45 बजे खुलेगी।
    • गाड़ी सं. 01705/01706 जबलपुर-दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल जबलपुर-दानापुर होली स्पेशल जबलपुर से 11 मार्च को 19.40 बजे खुलकर अगले दिन 5.40 बजे डीडीयू 7.50 बजे आरा रुकते हुए 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-जबलपुर होली स्पेशल 12 मार्च को दानापुर से 11.45 बजे खुलकर 12.18 बजे आरा, डीडीयू रूकते हुए अगले दिन 3.40 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
    • वही गाड़ी सं. 01661/01662 रानीकमलापति-दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल रानीकमलापति-दानापुर होली स्पेशल रानीकमलापति से 12 एवं 15 मार्च को 14.25 बजे खुलकर अगले दिन 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-रानीकमलापति होली स्पेशल 13 एवं 16 मार्च को दानापुर से 11.45 बजे खुलेगी।
    • गाड़ी संख्या 09817/09818 कोटा-दानापुर होली स्पेशल आठ एवं 15 मार्च को कोटा से 21.25 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे आरा रूकते हुए 18.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर-कोटा होली स्पेशल नौ एवं 16 मार्च को दानापुर से 21.15 बजे खुलेगी।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर में तीन तरफ बिछेगी नई रेलवे लाइन, 6 जगहों का होगा जुड़ाव; भीड़ हो जाएगी कम

    Vande Bharat: दिल्ली से पटना के बीच दौड़ेगी वंदे भारत, होली से पहले आ गया ताजा अपडेट; देखें रूट चार्ट

    comedy show banner