Bhagalpur News: भागलपुर में तीन तरफ बिछेगी नई रेलवे लाइन, 6 जगहों का होगा जुड़ाव; भीड़ हो जाएगी कम
Bhagalpur News भागलपुर समेत आसपास के जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शहर में 6500 करोड़ रुपये की लागत से तीन तरफ रेलवे लाइनों का जाल बिछाया जाएगा। बड़हरवा-भागलपुर के बीच तीसरी और चौथी रेललाइन बिछाने पर 4879.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा महगामा से पीरपैंती के बीच रेललाइन के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर में 6,500 करोड़ से तीन तरफ रेलवे लाइनों का जाल बिछाया जाएगा।बड़हरवा-भागलपुर के बीच तीसरी व चौथी रेललाइन बिछाने में 4879.63 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 129-129 किलोमीटर की दो लाइनें बनाई जाएंगी। यानी 258 किलोमीटर ट्रैकों का विस्तार होगा। इसका प्राक्कलन मंत्रालय भेज दिया गया है। जल्द ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
महगामा से पीरपैंती के बीच बनने वाली रेललाइन के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पहले फेज में गोड्डा से महगामा और दूसरे फेज में महगामा से मेहरमा पीरपैंती के बीच रेललाइन बिछाने का काम होगा। रेलवे लाइनों के विस्तार का उद्देश्य यात्रियों की सहूलियत और ट्रेनों की लेटलतीफी पर नियंत्रण पाना है।
भू-अर्जन पर 282 करोड़ होंगे खर्च
गोड्डा से महगामा तक 26 किमी, महगामा से मेहरमा तक 21 और मेहरमा से पीरपैंती तक 10 किलोमीटर रेललाइन बिछेगी। भू-अर्जन पर 282 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें पीरपैंती से मेहरमा तक पीरपैंती के पांच मौजा मझरोही, परसबन्ना, फरीदपुर, रिफातपुर व प्यालापुर में जमीन का अधिग्रहण होगा।
42 करोड़ रुपये रैयतों को मुआवजा राशि के रूप में भुगतान किया जाएगा। इस रेललाइन के बनने से तीसरा रूट तैयार हो जाएगा। बाढ़, दुर्घटना या अन्य आकस्मिक परिस्थिति में इस रूट पर ट्रेनों को डायवर्ट कर परिचालन किया जा सकेगा।
इससे आकस्मिक परिस्थिति में ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर बड़हरवा-भागलपुर तीसरी व चौथी रेललाइन और गोड्डा-पीरपैंती रेललाइन बनने से ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।
अपनाई जाएगी टेंडर की प्रक्रिया
बड़हरवा से भागलपुर तक बनने वाली तीसरी और चौथी रेललाइन के प्राक्कलन को मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। भू-अर्जन पर 100 करोड़ से अधिक राशि खर्च होने का अनुमान है। नई रेललाइन बिछने के बाद इस मार्ग में चार लाइनें हो जाएंगी।
इससे पटरियों पर दबाव कमने के साथ ही ट्रेनों के संचालन में भी सुविधा होगी। इससे इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ सकती है। जिससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
इस रूट में प्रतिदिन करीब 50 मालगाड़ियां चलती हैं। जिससे दबाव अधिक है। दो और पटरियों के बिछने के बाद मालगाड़ियों का परिचालन नई रेललाइन से करने की योजना है। जून तक रेललाइन बिछाने का काम शुरू करने की दिशा में पहल की जा रही है।
भागलपुर से जमालपुर के बीच मिल चुकी तीसरी रेललाइन की मंजूरी
भागलपुर से जमालपुर के बीच 53 किलोमीटर तीसरी रेललाइन को मंजूरी मिल चुकी है। इस पर 1050 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भागलपुर-बड़हरवा तीसरी और चौथी रेललाइन हो जाने से एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, पैसेंजर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। हावड़ा, नार्थ-इस्ट के साथ अन्य जगहों के लिए भी नई ट्रेनों का प्रावधान किया जा सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।