Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga Airport: क्या बदला जाएगा दरभंगा एयरपोर्ट का नाम? जदयू के दिग्गज नेता ने रख दी मांग

    राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान राज्यसभा सदस्य संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया। उन्होंने एयरपोर्ट का नाम मैथिली और संस्कृत के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर रखने की मांग की। इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि साल 2018 में दरभंगा एयरपोर्ट के शिलान्यास के समय केंद्रीय उड्डयन मंत्री तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच इस पर सहमति भी बनी थी।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sat, 08 Feb 2025 10:07 AM (IST)
    Hero Image
    कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट का नाम रखने की मांग

    राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राज्यसभा सदस्य संजय झा ने शुक्रवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कवि कोकिल विद्यापति मैथिली और संस्कृत के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार थे। भारतीय साहित्य में उनके योगदान को देखते हुए दरभंगा एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के सबसे सफल एयरपोर्ट में एक

    • संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान स्कीम के तहत देश का सबसे सफल एयरपोर्ट है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना थी कि देश के छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट का विकास किया जाए। आज बड़ी संख्या में यात्री उड़ान स्कीम के एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं।
    • केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस बार के बजट में उड़ान स्कीम को दस साल और जारी रखते हुए इसके तहत देश के सौ और शहरों में उड़ान शुरू करने की घोषणा की। यह सराहनीय है।

    2018 में बनी सहमति

    संजय झा ने कहा कि वर्ष 2018 में दरभंगा एयरपोर्ट के शिलान्यास के समय केंद्रीय उड्डयन मंत्री तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच यह सहमति बन गई थी कि दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर होना चाहिए।

    इस संबंध में 22 दिसंबर 2020 को तत्कालीन केंद्रीय उड्डयन मंत्री को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने मार्च 2021 इस बारे में प्रस्ताव भी पारित किया था।

    कवि कोकिल विद्यापति मैथिली और संस्कृत के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार थे। इनका योगदान भारतीय साहित्य और भक्ति परंपरा मे काफी महत्वपूर्ण है।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार एनडीए सांसदों ने किया अभिनंदन

    एनडीए सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर केंद्रीय बजट में बिहार को प्राथमिकता देने के लिए आभार जताया। इस दौरान प्रधानमंत्री का लोकसभा में सचेतक एवं दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर ने पाग, मखाना का माला एवं मिथिला पेंटिंग भेंट कर अभिनंदन किया।

    प्रगति यात्रा में उपास्थित रहने का निर्देश

    प्रधानमंत्री ने सांसदों को बिहार के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा कार्यक्रम में उपस्थित रहने एवं स्थानीय जरूरतों से अवगत कराने के निर्देश दिए।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार के विकास के लिए तत्पर है। मोदी ने सांसदों को स्थानीय जनता की जरूरतों को शीर्ष प्राथमिकता में रखते हुए कार्य पूरा कराने की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

    अभिनंदन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, चिराग पासवान, सतीश चंद्र दुबे के अतिरिक्त जदयू के राज्यसभा संजय झा, नवादा सांसद विवेक ठाकुर एवं अन्य सांसद भी उपस्थित थे।

    बजट में बिहार के लिए हुए बड़े एलान

    उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बजट में 2025-26 केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना, पश्चिमी कोशी नहर परियोजना एवं नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फूड टेक्नालॉजी की घोषणा की गई है। इसके साथ ही आइआइटी पटना के विस्तार, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जैसे कई अहम घोषणा की गई है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'नीतीश का अध्याय खत्म नहीं हुआ है; न अभी होगा', इंटरव्यू में बोले JDU अध्यक्ष संजय झा

    Bihar: बिहार के लोगों को मिलेगा रोजगार, यहां बनेगा प्रधानमंत्री एकता मॉल; सभी राज्यों का दिखेगा उत्पाद