Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कल कोई कहे कि ट्रंप के साथ इनकी पार्टनरशिप', अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर जमकर साधा निशाना

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 08:37 AM (IST)

    ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उन्हें बदनाम करने की साज़िश नाकाम होगी। चुनाव करीब हैं जनता सब समझती है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महिला रोजगार योजना को महिलाओं के लिए आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को प्रदेश की जनता का अटूट समर्थन प्राप्त है और कोई भी उनका मुकाबला नहीं कर सकता।

    Hero Image
    अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

    राज्य ब्यूरो, पटना।  ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि अनर्गल आरोपों के सहारे मेरी राजनीति को खत्म करने की साजिश सफल नहीं होने वाली। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए जनता की अदालत में सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। मेरा जीवन खुली किताब की तरह है और मेरी संपत्ति का प्रत्येक विवरण सार्वजनिक रूप से घोषित है, ऐसे में जनता किसी के बहकावे में नहीं आने वाली है।

    अशोक चौधरी ने कहा कि कल को कोई आकर कहे कि ट्रंप के साथ इनकी पार्टनरशिप है, इसका क्या मतलब है। राजनीतिक जीवन आरोप किसी पर भी लगाया जा सकता है। मैंने जो संपत्ति घोषित की है, उसकी एक धुरी जमीन भी मेरे परिवार के नाम है, तो उसका कागज लाकर दिखाइए।

    उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर, जो बात बोल रहे हैं, वो मेरे घोषित संपत्ति में है। चौधरी ने कहा कि आरोप लगाने से न किसी कि राजनीति हत्या हुई है और न ही मेरे जेसे अशोक चौधरी की होगी। उन्होंने कहा कि हम पोस्टर पम्पलेट और झंडा बांधकर यहां पहुंचे। मैं बिहार में जो राजनीतिक विरोधी हैं, उनकी छाती पर राजनीति करूंगा।

    चौधरी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना प्रदेश की महिलाओं के जीवन में स्थायित्व लाने और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में देश की ऐसी पहली योजना है, जिसके तहत प्रदेश के प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। 

    उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के सामने कोई चेहरा टिकने वाला नहीं है और प्रदेश की 14 करोड़ जनता का विश्वास और स्नेह उनके प्रति अटूट है।

    यह भी पढ़ें- बिहार के युवाओं को पीएम मोदी की सौगात, आज विश्वविद्यालयों समेत कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    यह भी पढ़ें- Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की रजिस्ट्री के नियम हुए सख्त! रजिस्ट्रार की जांच के बाद होगा ये काम