Patna News: बिहार में जीविका समूहों के भुगतान को 30 करोड़ रुपये की मिली मंजूरी, राशि भी हुई जारी
बिहार सरकार ने जीविका समूहों के भुगतान के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। जीविका समूह स्वास्थ्य विभाग के तहत जिला और अनुमंडल अस्पतालों में मरीजों के वस्त्रों की धुलाई और साफ-सफाई का काम कर रहा है। सरकार ने जीविका समूह के साथ 2 फरवरी 2023 को करार किया था। इस कार्य की मानीटरिंग और भुगतान का जिम्मा स्वास्थ्य समिति को सौंपा गया था।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार ने जीविका समूहों के भुगतान के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। राशि जल्द ही स्वास्थ्य समिति को मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद जीविका समूहों को भुगतान होगा। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिला और अनुमंडल अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कालेज अस्पतालों में भर्ती मरीजों की वस्त्रों की धुलाई के लिए जीविका समूह से करार किया गया है।
जीविका समूह को मिली है और भी कई जिम्मेदारी
स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई का जिम्मा भी ग्रामीण जीविकोपार्जन समिति जीविका को सौंपी गई है। यह कार्य प्रारंभ भी हो चुका है।
सरकार ने जीविका समूह से इस संबंध में दो फरवरी 2023 को करार किया था। इस कार्य की मानीटरिंग और भुगतान का जिम्मा स्वास्थ्य समिति को सौंपा गया था।
स्वास्थ्य समिति ने जीविका समूह के भुगतान के लिए राशि की मांग की थी। वस्त्रों की धुलाई के लिए तीन करोड़ जबकि स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई के एवज में 36 करोड़ कुल 39 करोड़ रुपये की मांग की थी।
प्रस्ताव के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वस्त्रों की धुलाई के एवज में तीन करोड़ जबकि स्वास्थ्य संस्थानों में सफाई मद में 27 करोड़ कुल 30 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है।
विभाग ने राशि आवंटन का आदेश जारी कर दिया है साथ ही महालेखाकार को भी सरकार के निर्णय से अवगत करा दिया गया है।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के EPF को लेकर ताजा अपडेट, ACS के पास भी पहुंची चिट्ठी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।