Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के EPF को लेकर ताजा अपडेट, ACS के पास भी पहुंची चिट्ठी
बिहार के शिक्षा विभाग को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पत्र लिखकर शिक्षकों के भविष्य निधि अंशदान को 15 दिनों के भीतर जमा कराने को कहा है। संगठन ने कहा है कि कई शिक्षकों के मामले में भविष्य निधि अंशदान समय पर जमा नहीं हो रहे हैं जिससे उनके लाभ प्रभावित हो रहे हैं। अगर उनका लाभ सही समय से नहीं दिया जाता है तो जुर्माना लगेगा।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षकों के भविष्य निधि अंशदान जमा कराने में देरी पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने एसीएस को पत्र लिखा है। इसमें शिक्षक या कर्मचारियों की काटी गई भविष्य निधि की राशि को 15 दिनों के भीतर उनके खाते में जमा कराने को कहा है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपर मुख्य सचिव( शिक्षा विभाग) को पत्र लिखकर 15 दिनों के भीतर शिक्षकों के ईपीएफओ के मद में राशि जमा कराने को कहा है।
15 दिन के भीतर जमा करना होगा ईपीएफओ
इस बाबत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त वन ने पत्र भी लिखा है। ईपीएफओ के अनुसार, नियोक्ता द्वारा कर्मचारी या शिक्षकों से संबंधित अंशदान उनके भविष्य निधि खाते में समय पर यानी वेतन माह की समाप्ति के 15 दिनों के भीतर जमा किए जाएं। नहीं तो जुर्माना भरना पड़ेगा।
उपलब्ध सूचनाओं के अवलोकन से ज्ञात होता है कि शिक्षण संस्थानों में कार्यरत एवं कर्मचारी भविष्य निधि सदस्य के रूप में नामांकित काफी कर्मचारियों के मामले में भविष्य निधि अंशदान समय पर जमा नहीं हो रहे हैं। कर्मचारियों का देय भविष्य निधि, पेंशन एवं बीमा लाभ उनके नियोक्ता द्वारा उनके भविष्य निधि खाते में देय अंशदान समय से जमा होने पर ही निर्भर करता है।
यदि कोई नियोक्ता वेतन माह की समाप्ति के बाद 15 दिनों के भीतर भविष्य निधि अंशदान जमा नहीं करता है तो कर्मचारी भविष्य निधि एवं प्रकीर्ण उपबंध अधिनियम 1952 के प्राविधान के अनुसार क्षतिपूर्ति एवं ब्याज की वसूली की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।