Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस की 18 अगस्त तक सभी सीटें फुल, जानिए स्टॉपेज और शेड्यूल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:17 PM (IST)

    पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को यात्रियों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 31 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली इस ट्रेन की सभी सीटें 18 अगस्त तक बुक हो चुकी हैं। किफायती किराया और आधुनिक सुविधाएं होने के कारण यह ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा बन गई है। रेलवे इसकी भारी मांग को देखते हुए अतिरिक्त सेवाएं शुरू करने पर विचार कर रहा है।

    Hero Image
    पटना-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस की 18 अगस्त तक सभी सीटें फुल

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ने यात्रियों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। रेलवे के अनुसार, 31 जुलाई 2025 से शुरू होने वाली इस ट्रेन की सभी सीटें 18 अगस्त तक बुक हो चुकी हैं। किफायती किराए और आधुनिक सुविधाओं के कारण यह ट्रेन यात्रियों की पसंदीदा बन गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ट्रेन 18 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोतिहारी से हरी झंडी दिखाकर शुरू की गई थी। ट्रेन संख्या 22361 राजेंद्र नगर टर्मिनल से रोजाना शाम 7:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन संख्या 22362 नई दिल्ली से 1 अगस्त से प्रतिदिन शाम 7:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी। इसकी अधिकतम गति 130 किमी/घंटा है, लेकिन इस मार्ग पर औसत गति 57 किमी/घंटा होगी।

    ट्रेन के प्रमुख स्टॉपेज में दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सुबेदारगंज (प्रयागराज), गोविंदपुरी (कानपुर), और गाजियाबाद शामिल हैं। इसमें 22 डिब्बे हैं, जिनमें 11 जनरल, 8 स्लीपर, 1 पैंट्री कार, और 2 लगेज कम ब्रेक वैन हैं। स्लीपर का किराया 560 रुपये और जनरल का 325 रुपये है।

    ट्रेन में सीसीटीवी, बायो-वैक्यूम शौचालय, और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं हैं, जो यात्रा को आरामदायक बनाती हैं। भारी मांग को देखते हुए रेलवे अतिरिक्त सेवाओं पर विचार कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- अगस्त-सितंबर में रद रहेंगी मालदा-सूरत, रक्सौल-हैदराबाद समेत 1 दर्जन ट्रेनें; यहां देखें पूरी लिस्ट

    यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिहार के इस स्टेशन से चल सकती है नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस