Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त-सितंबर में रद रहेंगी मालदा-सूरत, रक्सौल-हैदराबाद समेत 1 दर्जन ट्रेनें; यहां देखें पूरी लिस्ट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 03:37 PM (IST)

    धनबाद से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें अगस्त और सितंबर में रद्द रहेंगी जिसका कारण झारसुगुड़ा यार्ड में चल रहा मरम्मत कार्य है। रद होने वाली ट्रेनों में मालदा टाउन-सूरत और रक्सौल-हैदराबाद जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त धनबाद रेल मंडल के 89 ट्रैक मेंटेनर को प्वाइंट्समैन के रूप में पदोन्नत किया जाएगा जिसके लिए अगस्त में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

    Hero Image
    अगस्त-सितंबर में रद रहेंगी मालदा-सूरत, रक्सौल-हैदराबाद समेत एक दर्जन ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली देशभर के विभिन्न रूटों की एक दर्जन ट्रेनें अगस्त व सितंबर के अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। इनमें मालदा टाउन-सूरत, रक्सौल-हैदराबाद, जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस के साथ हैदराबाद से रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगड़ा यार्ड के रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनें रद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तिथियों में रद रहेंगी ट्रेनें-

    • 17007 चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस 26 अगस्त व नौ सितंबर
    • 17008 दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस 29 अगस्त व 12 सितंबर
    • 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 21 व 28 अगस्त
    • 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस 24 व 31 अगस्त
    • 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल 30 अगस्त
    • 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल दो सितंबर
    • 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल एक सितंबर
    • 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल चार सितंबर
    • 17321 वास्को द गामा-जसीडीह एक्सप्रेस 22 अगस्त
    • 17322 जसीडीह-वास्को द गामा एक्सप्रेस 25 अगस्त
    • 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस छह सितंबर
    • 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस आठ सितंबर

    धनबाद मंडल के 89 ट्रैक मेंटेनर बनेंगे प्वाइंट्समैन

    दूसरी ओर, धनबाद रेल मंडल के 89 ट्रैक मेंटेनर प्वाइंट्समैन बनेंगे। रेल प्रशासन ने ट्रैक मेंटेनर्स के नाम सूचीबद्ध कर अगस्त माह में साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित की है। यह जानकारी ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री जियाउद्दीन ने दी।

    उन्होंने बताया कि आल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के प्रयास से रेलवे बोर्ड ने लेटरल इंडक्शन प्रक्रिया के तहत दूसरे विभाग की रिक्तियों के 10 प्रतिशत को ट्रैक मेंटेनर्स से भरे जाने को सुनिश्चित किया है। इसके तहत पिछले वर्ष 48 ट्रैक मेंटेनर को विभिन्न विभागों में समायोजित किया गया था।

    उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ा कर इस बार 89 ट्रैक मेंटेनर को अन्य विभाग में जाने का अवसर दिया जाएगा। यूनियन के मीडिया प्रभारी एनके खवास, केंद्रीय संगठन मंत्री एनजे सुभाष, पिंटू नंदन, मंटु सिन्हा ने रेलवे के निर्णय का स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें- Dhanbad News: धनबाद से चलने वाली लंबे रूट की ट्रेनों पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई जाने वालों को मिली राहत