Dhanbad News: धनबाद से चलने वाली लंबे रूट की ट्रेनों पर आया बड़ा अपडेट, मुंबई जाने वालों को मिली राहत
धनबाद से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 19 अगस्त तक और धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल 30 सितंबर तक चलेगी। गरीब रथ ट्रेनों को बंद करने के बाद धनबाद-जम्मू और धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेनें अब एलएचबी रैक से चलाई जाएंगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से चलने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए गए हैं। धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 19 अगस्त तथा भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल 18 अगस्त तक चलेगी। पहली बार इस ट्रेन के फेरे केवल 19 दिनों के लिए बढ़ाए गए हैं। अगस्त माह के लिए टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है।
इसके अलावा, धनबाद से लोकमान्य तिलक मुंबई के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरे में बढ़ोतरी को भी मंजूरी मिल गई है। 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल पांच अगस्त से 30 सितंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल ट्रेन सात अगस्त से दो अक्टूबर तक चलेगी।
मुंबई जानेवालों को राहत, आज से शुरू होगी बुकिंग
धनबाद-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन धनबाद व बोकारो के साथ झारखंड के बड़े हिस्से के यात्रियों के लिए मुंबई तक पहुंचने का विकल्प बन गई है। यात्रियों के शानदार रिस्पांस के मद्देनजर सितंबर तक फेरे में विस्तार किया गया है।बुधवार से धनबाद से इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
हर दिन लेटलतीफी का रिकॉर्ड बना रही धनबाद भुवनेश्वर स्पेशल
धनबाद से भुवनेश्वर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन हर दिन लेटलतीफी का रिकार्ड बना रही है। पिछले सप्ताह 19 से 22 जुलाई के दौरान दो घंटे से साढ़े सात घंटे तक विलंब से आई थी।
इस सप्ताह भी विलंब होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को तीन घंटे विलंब से आई थी। मंगलवार को तीन घंटे 33 मिनट देर से आई।
धनबाद-जम्मू व चंडीगढ़ गरीब रथ ने लगाया अंतिम फेरा, एलएचबी से चलाने की घोषणा जल्द
गरीब रथ के रैक से चलने वाली धनबाद-जम्मू और धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन ने मंगलवार को धनबाद से अंतिम फेरे पूरे कर लिये। सुबह जम्मू व रात में चंडीगढ़ के लिए गरीब रथ स्पेशल ट्रेन रवाना हुई।
रेलवे ने गरीब रथ ट्रेनों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। इस वजह से अब धनबाद से चलने वाली दोनों ट्रेनें एलएचबी रैक से चलाई जाएंगी। दोनों ट्रेनों के लिए थर्ड एसी इकोनॉमी कोच वाले रैक आ गए हैं। परिचालन तिथि की घोषणा जल्द होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।