Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांत्रिक से तीन बच्चों की मां को हो गया प्यार, बंद कमरे में पकड़े गए दोनों

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 01 Jun 2017 11:03 PM (IST)

    बेटे की चाह में एक महिला झाड़-फूंक के लिए तांत्रिक के पास गई, इसी दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। दोनों को लोगों ने एक दिन आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया और शादी करा दी।

    तांत्रिक से तीन बच्चों की मां को हो गया प्यार, बंद कमरे में पकड़े गए दोनों

    पटना [जेएनएन]। बांका जिले के शंभूगंज ब्लॉक एरिया में महिला और तांत्रिक को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद गांववालों ने बुधवार को दोनों की शादी करा दी। महिला तीन लड़कियों की मां है जिसमें दो की शादी हो चुकी है। बेटा नहीं हाेने के कारण महिला तांत्रिक के संपर्क में आई और धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद पहले तो गांववालों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। फिर दोनों की शादी कराई। महिला का नाम हेमा देवी बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हेमा का पति शंभू मजदूर है और वो काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता है।

    बेटे की चाह में मिली थी तांत्रिक से

    जानकारी के मुताबिक, हेमा और शंभू को एक भी बेटा नहीं था। बेटे के लिए दोनों ने इलाज कराया लेकिन सक्सेस नहीं मिली। फिर किसी के कहने पर महिला बेटे की चाह में नवादा के रहने वाले तांत्रिक संजीत सिंह के संपर्क में आई।

    झाड़ फूंक करवाते-करवाते दोनों की बीच प्यार हो गया। इस दौरान तांत्रिक इलाज और झाड़ फूंक के बहाने महिला के घर आने लगा। तांत्रिक अक्सर शंभू की गैरमौजूदगी में हेमा के घर आता था जिससे गांववालों को उसपर शक हो गया।

    सोमवार को पहुंचा था हेमा के घर

    सोमवार को तांत्रिक प्रेमिका हेमा देवी से मिलने पहुंचा था। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने तांत्रिक पर पहरेदारी लगा दी, जहां शाम ढलते ही ग्रामीणों ने बंद कमरे में दोनों को रंगरेलिया मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने तांत्रिक की जमकर धुनाई कर शंभूगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

    प्रेम-प्रसंग करने की बात कहकर शादी करने की जताई इच्छा

    महिला हेमा देवी ने भी गांववालों के सामने तांत्रिक से प्रेम-प्रसंग करने की बात कहते हुए शादी करने की इच्छा जताई। जिसके बाद गांववालों ने महिला हेमा देवी के पति शंभू सिंह को गांव बुलाकर घटना की सारी जानकारी दी।

    यह भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने गया उसके गांव, लोगों ने पकड़कर करा दी शादी

    वहीं तांत्रिक संजीत सिंह व महिला हेमा देवी ने भी शंभूगंज थानाध्यक्ष रंधीर सिंह को प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकारते हुए शादी करने की इच्छा जाहिर किया। वहीं पुलिस ने दोनों को पंचायत के ग्राम कचहरी में भेज दिया। जहां ग्राम कचहरी पकरिया में दोनों की सहमति से सरपंच पप्पू सिंह ने सभी पंच और गांववालों की मौजूदगी में तांत्रिक संजीत कुमार सिंह व महिला हेमा देवी ने बुधवार को विधिवत शादी कर ली।

    यह भी पढ़ें: ससुराल से फरार नवविवाहिता घूम रही थी प्रेमी संग बाजार, हुआ ये हाल