प्रेमिका से मिलने गया उसके गांव, लोगों ने पकड़कर करा दी शादी
एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा, दोनों बात कर ही रहे थे कि लोगों ने देख लिया और दोनों की शादी करा दी।
पटना [जेएनएन]। प्रेमिका से मिले गया जिले से संदेश प्रखंड के सरैंया गांव आए एक युवक को लोगों ने पकड़कर शादी करा दी। जानकारी के अनुसार गया जिले के टेकारी थाने के चकमठ गांव का धर्मेन्द्र केवट दो वर्ष से संदेश थाने के सरैंया के पहल चौधरी की 19 वर्षीय पुत्री सुनीता कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों मोबाइल से बातचीत करते रहते थे।
सोमवार की शाम धर्मेन्द्र केवट सुनीता को बाहर ले जाने की नीयत से सरैंया गांव में पहुंचा। पर उसे ग्रामीणों ने देख लिया, तो पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मामला प्रेम-प्रसंग का निकला तो पुलिस ने मामला सुलझाने के लिए दोनों को पंचायत के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें: सोशल साइट्स पर वायरल है बिहार की नाबालिग लड़की नैंसी झा हत्याकांड
वहां लोगों की उपस्थिति में दोनों की शादी करा दी गई। मौके पर सरपंच ददन पासवान, उपमुखिया संतलाल चौधरी, भरत कुशवाहा, मेघनाथ पासवान थे।
यह भी पढ़ें: बिहार: बेगूसराय में सीपीएम नेता की हत्या, वैशाली में मुखिया पौत्र को भूना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।