Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीतीश कैबिनेट में 36 फैसलों पर लगी मुहर, चुनाव से पहले नाइट गार्ड और रसोइयों को मिला तोहफा

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    नीतीश कैबिनेट की बैठक में कृषि शिक्षा मानदेय वृद्धि नई नियुक्तियां और नियमावली से जुड़े अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 36 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट बैठक

    जागरण, संवाददाता, पटना। CM Nitish Kumar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट बैठक में 36 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक में कृषि, शिक्षा, मानदेय वृद्धि, नई नियुक्तियां और नियमावली से जुड़े अहम फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है। कैबिनेट की बैठक में तमाम विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 36 प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहर लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर विधानसभा क्षेत्र में खोली जाएगी डिजिटल लाइब्रेरी

    राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में खोली जाएंगी डिजिटल लाइब्रेरी। इन डिजिटल लाइब्रेरी मे जेई,नीट  जैसे विषयों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी उपलब्ध होंगे।

    शारीरिक शिक्षकों को बड़ी सौगात

    हाल ही में नीतीश ने रसोइयों का मानदेय दोगुना करने का फैसला लिया है। आज इसे भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। साथ ही फिजिकल टीचर का मानदेय भी दोगुना किया गया है। बता दें कि शारीरिक शिक्षकों का मानदेय 8000 से बढ़कर 16000 करने के प्रस्ताव को नीति सरकार ने मुहर लगा दिया है। रसोइयों और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ा दिया गया है, जिसे कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है।

    TRE-4 से ही डोमिसाइल नीति लागू

    नीतीश कुमार ने सोमवार को एलान किया कि चौथे चरण की शिक्षा नियुक्ति परीक्षा TRE-4 से ही डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। इसे भी कैबिनेट से पास कर दिया गया है। डोमिसाइल लागू होने के बाद अब करीब 84 प्रतिशत सीटों पर बिहार के लोगों को ही नौकरी मिलेगी। केवल 15.6 प्रतिशत सीटों पर ही बाहर के लोग अब आवेदन कर सकते है।

    शिक्षकों के लिए स्थानांतरण सेवा नियमावली मंजूर

    वहीं, बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को मंजूरी दी गई है। बिहार शहरी आयोजन स्कीम नियमावली 2025 को स्वीकृति दी गई है। 

    कृषि विभाग के लिए 712 पदों को मंजूरी

    वहीं कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालय 712 पदों की स्वीकृति दी गई है।  जबकि संख्या की संगणक के 534 पर कृषि संख्या की अनुदेशक की 178 पदों की मंजूरी दी गई है। कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि अधीनस्थ सेवा कोटी पांच पौधा संरक्षण नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है।  साथ ही औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनेगा। 

    यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाएं कर रहीं युवाओं के सपने साकार, बेरोजगार से बन रहे नौकरी देने वाले

    यह भी पढ़ें- सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें जिलाधिकारी: अपर मुख्य सचिव