Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nawada News: चावल जमा करने में लापरवाही बरतने वाले पैक्सों पर प्रशासन सख्त, 31 जुलाई डेडलाइन

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:27 PM (IST)

    नारदीगंज में बीसीओ दीपक सक्सेना ने पैक्स अध्यक्षों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। धान के उठाव के बाद भी कई पैक्सों ने चावल जमा नहीं किया है जिससे सार्वजनिक वितरण प्रणाली प्रभावित हो रही है। अधिकारियों ने 31 जुलाई तक शत प्रतिशत चावल जमा करने का निर्देश दिया है। नारदीगंज प्रखंड में 11 पैक्स और एक व्यापार मंडल ने धान खरीदा था।

    Hero Image
    चावल जमा करने में लापरवाही बरत रहे पैक्स पर प्रशासन कसेगा शिकंजा। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, नारदीगंज (नवादा)। बीसीओ दीपक सक्सेना ने बुधवार को कहा कि प्रखंड के कई पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक लापरवाही बरत रहे हैं। इसके चलते समय से सीएमआर जमा नहीं हो पा रहा है। यह नियम के विरुद्ध है। धान के उठाव के बाद भी पूर्ण रूप से कई पैक्सों के द्वारा चावल जमा नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंड में धान के समतुल्य चावल जमा करने की प्रक्रिया में देरी से सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कम चावल जमा करने पर नाराजगी जाहिर की गई है। अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिये हैं कि समय सीमा के भीतर सभी पैक्स धान के समतुल्य चावल जमा कराएं।

    इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ने कहा कि नारदीगंज प्रखंड में धान अधिप्राप्ति वर्ष 2024-25 में सहकारिता विभाग अंतर्गत नारदीगंज प्रखंड में कुल 11 पैक्स व एक व्यापार मंडल में धान की खरीद की गयी थी।

    किंतु जून बीत जाने के बाद भी अभी तक धान के समतुल्य चावल जमा नहीं हो पाया है। विदित हो कि सरकार द्वारा चावल जमा करने की अंतिम तारीख 10 अगस्त है। किंतु विभागीय निर्देशानुसार हर हाल में 31 जुलाई तक शत प्रतिशत चावल जमा कर दिया जाना है।

    सबसे ज्यादा परमा को चार लाट, ओड़ो को तीन लाट, हड़िया तीन लाट, डोहड़ा दो लाट, कहुआरा दो लाट, मसौढ़ा दो लाट चावल जमा करना अभी शेष है। इस बाबत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नारदीगंज की ओर से संबंधित पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों को चावल जमा करने के लिए नोटिस किया जा चुका है।

    यह भी पढ़ें- साइबर फ्राड जमीन मोटेशन के लिए मांग रहे पैसे, आरओ ने कोईलवर थाना में कराया प्राथमिकी

    यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा सत्र:दो दिनों के शोर-शराबे से दुखी विस अध्यक्ष नन्द किशोर यादव बुधवार को नजर आए पूरे सख्त