Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर फ्राड जमीन मोटेशन के लिए मांग रहे पैसे, आरओ ने कोईलवर थाना में कराया प्राथमिकी

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 04:55 PM (IST)

    कोईलवर अंचल के महिला कर्मी बन कहने लगी कि जमीन का मोटेशन कराना है तो जल्दी से अपने पिता जी का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा कीजिये और लगभग आठ हजार रुपये की मांग किया पैसे नहीं देने पर मोटेशन रिजेक्ट कर दिया जायेगा। उक्त नंबर का डिटेल्स निकलवाया गया और कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

    Hero Image
    साइबर फ्राड जमीन मोटेशन के लिए मांग रहे पैसे

    संवाद सूत्र,कोईलवर(आरा)। साइबर ठग भोली भाली जनता से उगाही के लिए रोज नए तरीके अपना रहे है। ताजा मामला कोईलवर प्रखंड से जुड़ा है। साइबर ठग मंगलवार को कोईलवर सीओ और आरओ को पैसे देने के नाम पर एक व्यक्ति को फोन किया। कोईलवर अंचल के महिला कर्मी बन कहने लगी कि जमीन का मोटेशन कराना है तो जल्दी से अपने पिता जी का मृत्यु प्रमाण पत्र जमा कीजिये और लगभग आठ हजार रुपये की मांग किया, पैसे नहीं देने पर मोटेशन रिजेक्ट कर दिया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संयोग से यह काल कोईलवर प्रखण्ड में कार्यरत राजस्व कर्मी सुप्रशांत के नंबर पर आया था। जिसे लेकर कर्मी ने इसकी सूचना आरओ और सीओ को दिया। आरओ राजभूषण सिंह ने बताया कि 9341082457 नंबर से काल आया था। जिस नंबर को एसडीपीओ के पास शिकायत दर्ज करा, उक्त नंबर का डिटेल्स निकलवाया गया और कोईलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

    उक्त मोबाइल नंबर वाला व्यक्ति रवि कुमार, पिता लखन साव, नालंदा जिले के एकंगरसराय के सलेहपुर गांव का निवासी है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पड़ताल में जुट गई है। सीओ प्रियंका कुमारी और आरओ राजभूषण सिंह ने बताया कि अगर प्रखंड या अंचल कार्यालय में इस या किसी और नंबर से फोन कर पैसे की मांग करता है तो उस नंबर वाले व्यक्ति के खिलाफ तुरंत सूचना दें और उस व्यक्ति के झांसे में न आये, नहीं तो आप साइबर फ्राड के शिकार हो सकते है, क्योंकि साइबर फ्राड करने वाले नए नए तरकीब लगा भोले जनता से पैसे की उगाही कर लेंगे।