Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Top Muzaffarpur News of the day, 20 October 2019, समस्तीपुर : स्कूल परिसर में मिला युवक का शव, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के निशाने पर सीमावर्ती थाने और सरकारी दफ्तर

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Oct 2019 05:27 PM (IST)

    Top Muzaffarpur News of 20 October 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ। ...और पढ़ें

    Top Muzaffarpur News of the day, 20 October 2019, समस्तीपुर : स्कूल परिसर में मिला युवक का शव, जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के निशाने पर सीमावर्ती थाने और सरकारी दफ्तर

    मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Top Muzaffarpur News of 20 October 2019। शाम छह बजे तक की मुजफ्फरपुर की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

    समस्तीपुर : स्कूल परिसर में मिला युवक का शव, जानें पूरी घटना Samastipur News

    ताजपुर थाना क्षेत्र के भेरोखड़ा गांव स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में युवक का शव मिला। शव की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान पूसा निवासी शंकर राय के रूप में हुई। मौत के कारणों की अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरवाजा काटा और मां के साथ सो रही युवती को उठा ले गए युवक, फिर क्या हुआ...जानिए

    झंझारपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय आरएस ओपी स्थित एक गांव में युवती का घर में घुसकर अपरहण कर लिया गया। इस संबंध में युवती की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    शनिवार की सुबह एक बाइक पर सवार दो युवक आए। वहीं कई युवक सड़क पर ही खड़े थे। इस बीच बाइक सवार दो युवकों में से एक ने धारदार हथियार की मदद से दरवाजा काट दिया। दोनों घर में घुस गए। युवती मां के साथ सो रही थी। उसमें से एक ने युवती का हाथ पकड़ लिया और खींचने लगा। तब तक बगल में सो रही मां की नींद भी खुल चुकी थी। उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर उनके साथ युवकों ने मारपीट की।

    पढ़े पूरी खबर : www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-cut-the-door-and-took-the-young-woman-who-was-sleeping-with-her-mother-what-happened-then-19684384.html

    जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के निशाने पर सीमावर्ती थाने और सरकारी दफ्तर, जानें पूरी साजिश West champaran News

    जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के निशाने पर भारत- नेपाल सीमा के पास के थाने, सुरक्षा बल, पुलिस पिकेट रेलवे व सरकारी दफ्तर हैं। दीपावली और छठ पर आतंकी घुसपैठ कर सकता है। खुफिया विभाग से मिली जानकारी के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। चंपारण रेंज के डीआइजी ने मोतिहारी, बेतिया और बगहा एसपी को अलर्ट किया है। डीआइजी ने क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन कर 24 घंटे बार्डर की निगरानी कराने, थाने व पुलिस पिकेट पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। वाहनों की तलाशी की जा रही है।

    Employment Generation : केले के तने से बना रहे धागा, गरीबों को मिल रहा रोजगार East champaran News

    फल व पत्ते काटने के बाद केले के पौधे को बेकार समझ यूं ही फेंक दिया जाता है, लेकिन अब यह रोजगार दे रहा। क्योंकि, इसके तने से धागा बन रहा और उससे कपड़े, बैग, टोपी, सेनेटरी पैड, रस्सी व सजावटी सामान। बचे अवशेष से बनाई जाएगी खाद। पर्यावरण को नुकसान न हो और गरीबों को रोजगार मिले, इसी सोच के साथ पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि प्रखंड निवासी पवन श्रीवास्तव इस काम में जी जान से जुटे हैं। फिलहाल 40 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। माह के अंत तक धागे की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

    पढ़े पूरी खबर : www.jagran.com/bihar/muzaffarpur-thread-made-from-banana-stem-poor-people-getting-employment-19684432.html