Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दरवाजा काटा और मां के साथ सो रही युवती को उठा ले गए युवक, फिर क्या हुआ...जानिए

    By Ajit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Oct 2019 12:33 PM (IST)

    मधुबनी के झंझारपुर में हुई घटना। अपहरण के आरोपित का भाई हिरासत में। इसमें प्रयुक्त बाइक भी बरामद। युवती की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई। ...और पढ़ें

    दरवाजा काटा और मां के साथ सो रही युवती को उठा ले गए युवक, फिर क्या हुआ...जानिए

    मधुबनी, जेएनएन। झंझारपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय आरएस ओपी स्थित एक गांव में युवती का घर में घुसकर अपरहण कर लिया गया। इस संबंध में युवती की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    शनिवार की सुबह एक बाइक पर सवार दो युवक आए। वहीं कई युवक सड़क पर ही खड़े थे। इस बीच बाइक सवार दो युवकों में से एक ने धारदार हथियार की मदद से दरवाजा काट दिया। दोनों घर में घुस गए। युवती मां के साथ सो रही थी। उसमें से एक ने युवती का हाथ पकड़ लिया और खींचने लगा। तब तक बगल में सो रही मां की नींद भी खुल चुकी थी। उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर उनके साथ युवकों ने मारपीट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवती और उसकी मां की रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे पीडि़ता के पिता की भी नींद खुल गई। वे भी वहां पहुंच गए। उन्होंने ने भी जब विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद दोनों युवक युवती को एक बाइक पर बिठाकर भाग गए।

    शोर सुनकर गांव के कुछ युवक ने अपराधियों का पीछा किया। बाद में झंझारपुर थाना के मोहना चौक पर ही अपहरण में इस्तेमाल की गई बाइक पड़ी मिली। इतना ही नहीं, अपहरण के आरोपित का भाई राजेश साफी भी ग्रामीणों को मिल गया। बाइक और आरोपति युवक के भाई को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। अपहरणकर्ता की पहचान बेहट के जगदीश साफी के पुत्र सोनू कुमार साफी के रूप में हुई है।

    पुलिस गांव पहुंची तो वहां आरोपित युवक के परिजन तथा अपहृत युवती के परिजनों में तनातनी देखी। इसके मद्देनजर एएसआइ कृष्णेश्वर झा के नेतृत्व में एक टीम को लगाया गया है। ताकि, युवती की बरामदगी हो सके। पुलिस राजेश को थाना ले गई। थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।