Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: पिकअप ने प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो को मारी टक्कर, चालक की मौत

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:18 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र में एनएच-77 पर गोपालपुर पुल के पास पिकअप वैन और स्कार्पियो की टक्कर में स्कार्पियो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीतामढ़ी निवासी बबलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

    Hero Image
    पिकअप से टक्कर में प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो के चालक की मौत। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हथौड़ी। हथौड़ी व औराई थाना क्षेत्र की सीमा गोपालपुर पुल के निकट एनएच-77 पर पिकअप वैन से जबरदस्त टक्कर में प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

    यह घटना शनिवार की देर शाम सात बजे की बताई जा रही है। स्कॉर्पियो चालक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सीतामढ़ी जिले के हनुमान नगर मानिक चौक निवासी बबलू कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिकअप वैन ने स्कॉर्पियो को मारी टक्कर

    बताया जाता है कि प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी।

    घटनास्थल पर चालक की मौत

    इसमें स्कॉर्पियो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लगभग 45 मिनट तक सड़क पर जाम की स्थिति हो गई। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही औराई के बेदौल ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

    इसके कुछ समय बाद हथौड़ी थाने की भी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज सड़क पर जाम हटाकर आवागमन चालू कराया।

    थानाध्यक्ष विक्की कुमार ने बताया कि प्रशासन लिखी स्कॉर्पियो पर केवल चालक ही था। उसकी मौत हो गई। तेज रफ्तार में पिकअप चालक की गलत ड्राइविंग के कारण हादसे की बात बताई गई है।

    किस अधिकारी की गाड़ी थी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News : पालीटेक्निक की 810 सीटों पर पहले चरण में 15 जुलाई तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

    यह भी पढ़ें- Bihar Voter Revision: बीएलओ घर आ रहे न बूथ पर मिलते, लोग गणना प्रपत्र भरने से छूट जाने की चिंता से परेशान