Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Voter Revision: बीएलओ घर आ रहे न बूथ पर मिलते, लोग गणना प्रपत्र भरने से छूट जाने की चिंता से परेशान

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 03:31 PM (IST)

    मतदाता सत्यापन को लेकर मतदाताओं को बीएलओ की उदासीनता का सामना करना पड़ रहा है। देखने में यह आ रहा है कि एक ही परिवार के कुछ लोगों को गणना प्रपत्र मिल रहा है तो कई अब तक उसकी राह ही देख रहे हैं। इसकी अंतिम तिथि ज्यो-ज्यों करीब आ रही है वैसे-वैसे लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है कि वे कहीं सत्यापन से चूक न जाएं।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Bihar Voter Revision: विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत मतदाता सत्यापन के कार्य में अब मात्र नौ दिन शेष रह गए हैं। अभी भी आधे से अधिक मतदाता गणना प्रपत्र नहीं मिलने को लेकर चिंतित हैं। शुक्रवार को भी काल कर कई मतदाताओं ने अपनी चिंता जताई। करजा से उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अब तक बीएलओ फार्म नहीं दे गए हैं। जबकि परिवार के कुछ लोगों को मिल चुका है। पूछने पर कोई सही जानकारी दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहबाजपुर से अजय कुमार शर्मा ने बताया कि अब तक बीएलओ अब तक घर पर नहीं आएं हैं। बताया गया था कि घर पर ही जाकर बीएलओ गणना प्रपत्र देंगे। करीब 15 दिन से इंतजार में थे कि अब आयेंगे, लेकिन नहीं आएं। फिर जानकारी मिली कि बूथ पर शिविर लगा है। वहां भी मतदाता सत्यापन का काम हो रहा है। मुरादपुर दुल्ला स्थित बूथ पर गए तो वहां भी बीएलओ नहीं मिले। जबकि अन्य बूथ पर शिविर लगा था। अब समझ में नहीं आ रहा कि गणना प्रपत्र कैसे भरें।

    कलमबाग रोड, जैतपुर, अघोरिया बाजार, कच्ची पक्की, औराई और सकरा से दर्जनों मतदाताओं ने काल कर बताया कि अब मतदाता सत्यापन में बहुत कम दिन शेष है, लेकिन बीएलओ से संपर्क नहीं हो रहा है। कहीं ऐसा नहीं हो कि उनलोगों का नाम मतदाता सूची से कट जाए। जबकि कुढ़नी से उमेश प्रसाद ने बताया कि फार्म तो मिल गया, लेकिन इसमें क्या भरना है, कैसे भरना है और कौन सा प्रमाण पत्र अपलोड करना है। इसकी जानकारी देने वाला कोई नहीं है। बीएलओ के बारे में पता कर रहे हैं।

    शत प्रतिशत मतदाताओं का सत्यापन होगा। नजदीकी बूथ पर जाकर भी फार्म भरने और जमा कर सकते हैं।

    सत्यप्रिय कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी

    comedy show banner
    comedy show banner