Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News : पालीटेक्निक की 810 सीटों पर पहले चरण में 15 जुलाई तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:20 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर के पालीटेक्निक संस्थानों में 810 सीटों पर नामांकन शुरू हो गया है। पहले चरण में 15 जुलाई तक नामांकन होगा। छात्रों को एंटी रैगिंग शपथ पत्र देना होगा और 75% उपस्थिति अनिवार्य है। राजकीय पालीटेक्निक में लेदर टेक्नोलाजी की 30 नई सीटें भी हैं। दूसरा चरण 24 जुलाई से शुरू होगा।

    Hero Image
    इस खबर में प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई गई है।

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। Muzaffarpur Polytechnic : जिले के दो पालीटेक्निक संस्थानों में उपलब्ध 810 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया होगी। पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत शनिवार से 15 जुलाई तक चलेगी। नामांकन से पहले चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच होगी। इसमें कोई भी कमी या गड़बड़ी पाए जाने पर उन्हें नामांकन से वंचित होना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्षद की ओर से स्पष्ट दिशानिर्देश सभी संस्थानों को भेजा गया है। कालेजों में नामांकन प्रक्रिया दो राउंड की होगी। दूसरा चरण 24 से 26 जुलाई तक चलेगा। इससे पहले पर्षद की ओर से सीटों की आवंटन होगा। अभ्यर्थी वेबसाइट पर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 23 जुलाई को दूसरे चरण के लिए सीटों के आवंटन का परिणाम जारी किया जाएगा।

    नामांकन कराने पहुंचने वाले विद्यार्थी अगर अपग्रेड का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें फीस जमा करने की जरूरत नहीं होगी। दूसरी ओर शुक्रवार देर शाम तक पर्षद की ओर से सीट आवंटन जारी नहीं हो सका था। शुक्रवार को कई अभिभावक नामांकन की जानकारी प्राप्त करने कालेज पहुंचे थे। राजकीय पालीटेक्निक में पहली बार लेदर टेक्नोलाजी में 30 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया होगी।

    नामांकन कराने पहुंचने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावक को एंटी रैगिंग शपथ पत्र देना होगा। इसमें उन्हें इस बात का उल्लेख करना होगा कि अगर छात्र किसी भी प्रकार की रैगिंग जैसे कृत्य में शामिल नहीं होगा। अगर ऐसा होता है उस पर प्राविधान के अनुसार कार्रवाई होगी। साथ ही छात्र को यह शपथ पत्र देना है कि इससे पहले उसे किसी भी परीक्षा से डिबार या निष्कासित नहीं किया गया है।

    शपथ पत्र पर छात्र का नाम, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और पता देना अनिवार्य है। छात्र को शपथ पत्र देकर यह बताना होगा कि थ्योरी और प्रैक्टिकल की कक्षाओं में वह 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करेगा। इससे कम उपस्थिति होने पर उसे परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    राजकीय पालीटेक्निक

    ब्रांच कुल सीटें
    सिविल 120

    कंप्यूटर साइंस 60
    इलेक्ट्रिकल 60
    इलेक्ट्रानिक्स 60
    मैकेनिकल 60
    लेदर टेक्नोलाजी 30

    राजकीय महिला पालीटेक्निक

    सिविल 90
    इलेक्ट्रिकल 90
    कंप्यूटर साइंस 90
    इलेक्ट्रानिक्स 60
    फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन 30

    comedy show banner
    comedy show banner