Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: फ्लिपकार्ट के गोदाम में लूट, सेफ्टी अलार्म बजने पर डिलीवरी ब्वॉय को मारी गोली; इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Mon, 20 Jan 2025 08:04 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के खबड़ा क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने रविवार रात फ्लिपकार्ड कंपनी के गोदाम को अपना निशाना बनाया। लूट के लिए पहुंचे बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मियों को बंधकर बनाकर लगभग 5 लाख रुपये लूट लिए। इस दौरान सेफ्टी अलार्म बजने पर बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय को गोली मार दी जिसकी मौत हो गई। मृतक प्रकाश पर ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। स

    Hero Image
    फ्लिपकार्ट के गोदाम में डिलीवरी ब्वॉय की हत्या के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। पुलिस की गश्ती व्यवस्था को धता बता सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा में रविवार की रात 9:17 बजे हथियार से लैस नौ बाइक सवार बदमाशों ने फ्लिपकार्ड कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी। साथ ही कंपनी के हब (गोदाम) पर डाका डाल 4.93 लाख रुपये लूट लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाका के दौरान सेफ्टी अलार्म बजने से बदमाशों ने मनियारी इलाके के प्रकाश मिश्रा को गोली मार दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    प्रकाश कुमार। (फाइल फोटो)

    वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में बदमाश की एक बाइक छूट गई है। सूचना मिलने पर एसएसपी सुशील कुमार, नगर डीएसपी टू विनीता सिन्हा के साथ सदर समेत कई थानो की पुलिस मौके पर पहुंची।

    घटनास्थल पर छूटी बदमाशों की बाइक।

    पुलिस अधिकारियों ने कर्मियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद कार्यालय व गोदाम में लगे सीसी कैमरे को खंगाला। इसमें बदमाशों की करतूत कैद हुई है।

    ऑनलाइन कंपनी कर्मी की हत्या के बाद पहुंची पुलिस।

    बदमाश की बाइक जब्त की

    पुलिस ने मौके पर छोड़ी गई बदमाश की बाइक जब्त कर ली है। सूचना संग्रह कर विशेष पुलिस टीम ने बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की।

    घटना के बाद आसपास के थानों को अलर्ट कराया गया। वाहनों की जांच की गई, लेकिन देर रात तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

    बताया गया कि शिव मंदिर के पास कंपनी का गोदाम है। यहां से कुरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वाय द्वारा सामान की डिलीवरी की जाती है। रोज की तरह डिलीवरी ब्वाय ने हब इंचार्च व अन्य कर्मियों को हिसाब दे दिए थे। वहां मौजूद कर्मियों द्वारा कलेक्शन का मिलान किया जा रहा था।

    घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

    घटना के दौरान 20 कर्मी मौजूद थे

    इस दौरान वहां करीब 20 कर्मी मौजूद थे। इसी बीच हथियार से लैस नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे। हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया।

    इसके बाद सभी को एक जगह जमा कर लूटपाट की। इसी क्रम में सेफ्टी अलार्म बज जाने से एक बदमाश ने डिलीवरी ब्वाय को गोली मार दी।

    फ्लिपकार्ट के गोदाम पर नौ बदमाशों ने 4.93 लाख रुपये लूट लिए हैं। अलार्म बज जाने के कारण डिलीवरी ब्वाय को गोली मार दी गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है। छापेमारी की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

    सुशील कुमार, एसएसपी

    प्रकाश पर ही थी परिवार की जिम्मेदारी

    फ्लिपकार्ड कंपनी के गोदाम पर डकैती के दौरान प्रकाश की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिलने के बाद स्वजन में कोहराम मच गया है। बताया गया कि प्रकाश ही परिवार का भरण पोषण करता था।

    वह सात वर्षो से काम कर रहा था। वह दो भाइयों में छोटा था। बड़े भाई परिवार के साथ शहर में एक चिकित्सक के पास काम करते हैं। उनका परिवार शहर में रहता है।

    प्रकाश माता-पिता व पत्नी-बच्चे का भरण-पोषण करता था। पिता गांव में ही खेती करते हैं। प्रकाश की आमदनी से ही परिवार चलता था। वह सिलौत मनियारी से रोज काम पर आता था।

    रात 10 बजे स्वजन को सूचना मिली की गोली मारी गई है। इसके बाद स्वजन में कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मनियारी थाने की पुलिस पीड़ित के घर पर पहुंचकर स्वजन को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटी थी। फिलहाल ग्रामीण चौकीदार प्रकाश के घर पर कैंप कर रही है।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: '20 करोड़ दो वरना...', RJD सांसद संजय यादव से मांगी गई रंगदारी; परिवार को भी जान से मारने की मिली धमकी

    Ara News: कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज पर बड़ी वारदात, रिश्तेदार के घर आए पटना के युवक की गोली मारकर हत्या