Ara News: कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज पर बड़ी वारदात, रिश्तेदार के घर आए पटना के युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार के आरा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर से बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है। कोईलवर और चांदी थाना क्षेत्र की सीमा से सटे कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर रविवार की देर शाम पटना जिले के बाइक सवार युवक धर्मेन्द्र राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
जागरण टीम, आरा/कोईलवर। बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। इसका ताजा उदाहरण सामने आया है। भोजपुर जिले के कोईलवर और चांदी थाना क्षेत्र की सीमा से सटे कुल्हड़िया रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर रविवार की देर शाम पटना जिले के बाइक सवार युवक धर्मेन्द्र राय की हत्या कर दी गई।
इसको लेकर पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है। शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मारे गए युवक का एक गुट विशेष से करीबी संबंध होने की बात सामने आ रही है।
हालांकि, पुलिस स्वजन से संपर्क कर हत्या का वास्तविक कारणों पता लगाने के प्रयास में लगी हुई है। चर्चा यह भी है कि मृत युवक पिछले साल मारे गए कुख्यात मिथलेश पासवान के यहां गाड़ी भी चलाया करता था।
हत्या के बाद जांच को पहुंचे एसपी राज
चार जून 2024 की रात कोईलवर के सकड्डी-कुल्हड़िया के बीच कुबेरचक धनडीहा निवासी मिथलेश पासवान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें गाेरख महतो समेत अन्य आरोपित जेल भी गए थे।
पिछले दिनों आरा शहर में हुई गोलीबारी से भी घटना को जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर कारणों के बारे में पता लगा रही है।
बिहटा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है। एक भाई ओम प्रकाश के पिछले दिनों जेल से जमानत पर छूटकर आने की बात सामने आ रही है।
परेव के पास जाम में फंसी रही एंबुलेंस
- जानकारी के अनुसार, कोईलवर पीएचसी से जब सरकारी एंबुलेंस घायल धर्मेन्द्र राय को इलाज के लिए पटना ले जा रही थी तो करीब एक घंटे तक परेव के पास जाम में फंसी रही।
- इसके बाद बिहटा पहुंचते-पहुंचते युवक ने दम तोड़ दिया। बिहटा के एक अस्पताल में देखकर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
- इसके बाद पटना जिले के बिहटा थाना के डुमरी गांव निवासी मृत युवक के स्वजनों को सूचित किया गया।
गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन
इधर, एसपी राज ने बताया कि मृतक धर्मेन्द्र मूल रूप से पटना जिले के बिहटा थाना के डुमरी गांव का निवासी था, जो वर्तमान में अपने मामा के घर कोईलवर के सकड्डी में रह रहा था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई में लग गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। अभी तक अज्ञात की संलिप्तता की बात सामने आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।