Samastipur News: अब समस्तीपुर में बच नहीं पाएंगे भू-माफिया, SP अशोक मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को दे दिया नया ऑर्डर
समस्तीपुर में भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस ने मोर्चा खोल दिया है। लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के पीछे जमीनी विवादों को देखते हुए पुलिस कप्तान ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश दिए हैं। चिह्नित भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इन माफियाओं पर अंकुश लगाने की तैयारी में जुट गई है ताकि जिले में शांतिपूर्ण माहौल बना रहे।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार में भूमाफियाओं ने लोगों के नाक में दम कर दिया है। आए दिन जमीन से जुड़े विवाद को लेकर आपराधिक घटनाएं सामने आती हैं।
अब समस्तीपुर जिले में अब भूमाफियाओं की खैर नहीं है। पुलिस ऐसे लोगों पर नकेल कसने की तैयारी में जुटी है। लगातार घटित अपराधिक वारदातों में घटना के पीछे कहीं न कहीं जमीनी विवाद की बात सामने आयी है।
घटनाओं की समीक्षा के बाद पुलिस कप्तान ने सभी थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश देते हुए इन माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
पुलिस इन माफियाओं पर अंकुश लगाने की तैयारी में जुट गई है। ताकि, जिले में शांतिपूर्ण माहौल कायम किया जा सके।
बताया गया कि सभी थाना में मौजूद जमीन माफियाओं को चिह्नित करने व उसके खिलाफ शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। पुलिस अब इन भू माफिया पर केस दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी।
जिले में कुछ खास लोगों द्वारा जबरन जमीन के मामलों में हस्तक्षेप कर उसमें निजी स्वार्थ के चलते विवाद उत्पन्न करने के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है।
शहर से लेकर गांव तक इस समस्या से लोग त्रस्त हो कोर्ट कचहरी से लेकर थाना तक के चक्कर काट रहे। इतना ही नहीं जमीन के लालच में आपराधिक घटनाएं भी घटित हो रही है। इन सभी पहलुओं को देखते ही अब जिला पुलिस इन माफियाओं पर नकेल कसने की जद्दोजहद में जुटी है।
मुफस्सिल व नगर इलाके में बेकाबू हालात
- मुफस्सिल व नगर थाना इलाके में इन दिनों भू माफिया का राज स्थापित हो गया है। अधिकांश मामलों में कुछ चिह्नित चेहरे सामने आते रहते हैं।
- इस समस्या को देखते हुए दोनों थानों में अब नए थानाध्यक्ष की तैनाती की गई है। थानाध्यक्षों को इन माफियाओं पर नकेल कसने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस मामले में पुलिस कर रही छानबीन
गत दिनों नगर थाना के एक कारोबारी की हत्या मामले में भी जमीन की बात सामने आयी। हालांकि, पुलिस फिलहाल इस मामले में छानबीन कर रही है। इसके अलावा जमीन को लेकर आए दिन मारपीट व अन्य तरह की घटनाएं सामने आती है।
भू माफियाओं पर कार्रवाई किए जाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देशित किया है। ऐसे लोगों को चिह्नित करने व जमीनी विवाद में इनकी संलिप्तता होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।-अशोक मिश्रा, एसपी, समस्तीपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।